'संपत्ति हड़पने के बाद घर…' सताए बुजुर्गों की आपबीती सुन DM-SP भी हो गए भावुक, बेटों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
चंदौसी के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का हाल जानने के लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई अधीनस्थों के साथ पहुंचे थे। सभी ने अपने बेटों की असलियत बयां की। संपत्ति हड़पने के बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया। उनकी आपबीती सुनकर डीएम और एसपी भी भावुक हो गए। डीएम ने ऐसे बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, चंदौसी। औलाद के लिए तमाम जतन करने करने और उस पर अपनी सारी खुशियों को न्योछावर कर देने वाले मां बाप पर उस समय क्या गुजरती होगी जब उन्हीं की संपत्ति से बेदखल कर उन्हें घर से धक्के देकर निकाल दिया जाता है।
यह सिर्फ वही महसूस कर सकते हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ हो। ऐसे अनगिनत लोग हैं जो बेटा बहू के सताए हुए हैं और जिंदगी के अंतिम पड़ाव में अनाथों की तरह वृद्धाश्रम में अपनी बाकी की जिंदगी बिता रहे हैं।
सताए बुजुर्गों ने डीएम के सामने बयां की बेटों की असलियत
चंदौसी के वृद्धाश्रम में शनिवार को डीएम पहुंचे तो अपनों के सताए बुजुर्गों ने बेटों की असलियत बयां कर दी। आपबीती सुनाते समय उनकी आंखें छलक उठीं। सुनने वाले भी भावुक हो गए।शहर के कैथल गेट में स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे दर्जनों बुजुर्गों का हाल जानने के लिए लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई अधीनस्थों के साथ पहुंचे तो अपनों के सताए बुजुर्ग को खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने अपना दर्द बयां कर डाला।
यहां रह रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव पथरा तारापुर निवासी नत्थूलाल से जब अफसरों ने उनका हाल जानने का प्रयास किया तो वह अपने आपको नहीं रोक सके।
बेटे की हत्या के बाद पत्नी ने आरोपी से कर ली शादी
उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुरादाबाद में एलआईसी में असिसटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2010 उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसकी पत्नी ने मुरादाबाद का मकान व मिली मिली रकम अपने कब्जे में कर ली और आरोपित के यहां ही शादी कर ली।
इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सारी संपत्ति हड़पने के बाद बहू ने उसे घर से निकाल दिया। बेटे की मौत और बहू की करतूत बयां करते हुए नत्थूलाल की आंखें से आंसू बह निकले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।