Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fire In Factory: संभल में नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो दमकल ने पाया काबू; कारणों की होगी जांच

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:46 AM (IST)

    Fire In Sambhal Factory संभल के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में देर शाम अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दुकान स्वामी ने कहा शाम को दुकान अच्छी तरह बंद करके गए थे।

    Hero Image
    नमकीन फैक्ट्री की आग को बुझाते दमकल।

    जागरण संवाददाता, संभल। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शहजादी सराय स्थित नमकीन फैक्ट्री में देर शाम को अचानक से आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

    नगर की मुहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी मनोज कुमार की शहजादी सराय में नमकीन फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि इस समय फैक्ट्री को मुहल्ला मियां सराय निवासी हारिस को किराए पर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम करीब सात बजे वह फैक्ट्री बंद करके घर गए थे। जहां रात करीब नो बजे पड़ोस में रहने वाले विशेष कुमार ने उन्हें फोन करके बताया की फैक्ट्री से धुंआ निकल रहा है। इस पर वह तत्काल वहां पर आ गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग बुझाते दमकलकर्मी।

    दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

    इस पर उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर अग्निशमन केंद्र प्रभारी बाबूराम दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वहां पर रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। साथ ही भवन के लिंटर का प्लास्टर भी नीचे गिर रहा था। जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर आ गए।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और ओले से गिरा तापमान, कैसा रहेगा आज का मौसम; देखें अपडेट

    ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: इज्जत से खिलवाड़ की सजा मात्र दो जूते..., पंचों के फैसले पर भड़के ग्रामीण

    आग के कारणाें की होगी जांच

    भवन स्वामी मनोज कुमार ने बताया कि वह शाम के समय फैक्ट्री बंद करके घर गए थे। जहां पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें आग की सूचना दी। वही अग्निशमन केंद्र प्रभारी बाबूराम ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद ही आग लगने के कारण की सही जानकारी हो सकेगी। 

    करंट के झटके से ट्रांसफार्मर पर गिरा बालक, बुरी तरह झुलसा

    कोतवाली क्षेत्र के गांव बागऊ में नौ वर्षीय बालक सुवान पुत्र इदरीश दोपहर में अपनी छत पर बंदर भगाने गया था। इसी दौरान वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से बालक छत के किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में स्वजन बालक को नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। सुवान की मां अफसाना ने बताया, सोमवार को उसका बेटा छत पर बंदर भगाने गया था। तभी घर के बराबर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने के कारण वह ट्रांसफॉर्मर पर जा गिरा और बुरी तरह झुलस गया।

    छत से गिरने के कारण उसके शरीर पर खुली चोटें भी आई

    छत से गिरने के कारण उसके शरीर पर खुली चोटें भी आई हैं। अफसाना ने कहा लगभग एक साल पहले इसी ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन लाइन के कारण एक बकरा भी करंट से मर चुका है। हमने बिजली विभाग में कई बार इस लाइन को हटाने की शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। हाईटेंशन लाइन के कारण हमारे घर में लगभग दो साल से करंट आ रहा है। गुन्नौर के जूनियर इंजीनियर रोहत मुखिया ने बताया, इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।