झूठी शान के लिए नाबालिग बेटी की हत्या; दो भाई और मां के साथ मामा ने किया कत्ल, पुलिस ने साजिश का किया खुलासा
Honor Killing In Sambhal Update News किशाेरी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के दोनों भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया। एक भाई की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार की रात हुई किशोरी की हत्या। आरोपितों ने बताया कि लड़की सुधर नहीं रही थी।
संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। Honor Killing: कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव में चार दिन पूर्व हुई किशोरी की हत्या में जैसा कि घटना के दिन से ही कयास लगाया जा रहा था कि जिन्हें आरोपित बनाकर नामजद किया गया है, वह नहीं बल्कि कोई अपना ही किशोरी की मौत का जिम्मेदार है।
पुलिस ने पड़ताल की तो सच सामने आ ही गया। पता लगा कि हत्या प्रेमी ने नहीं बल्कि किशोरी के भाइयों ने मां और मामा के साथ मिलकर की थी।
हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराया
पुलिस ने किशोरी के दोनों भाई और मां को गिरफ्तार कर अपने तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने न सिर्फ सच उगल दिया बल्कि एक भाई की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आरोपितों ने बताया कि किशोरी गलत संगत में पड़ गई थी, जिससे काफी बदनामी हो रही थी। इसलिए उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा और गांव ले जाकर उसे गोली मार दी।किशाेरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी
18 सितंबर की रात दस बजे तेज बरसात के दौरान कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी मां और भाई के साथ बाइक पर जा रही गांव किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में किशोरी के भाई ने गांव निवासी दो लोगाें पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इनमें से एक आरोपित के साथ मृतक किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित छह माह पहले किशोरी को बहला फुसलाकर भी ले गया था। इस मामले में भी किशोरी के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
स्वजन ने दी थी तहरीर
पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों को हिरासत में कर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने के बाद पुलिस के शक की सुई ऑनर किलिंग की ओर घूमने लगी। सबूत मिलने के बाद किशोरी के स्वजन से जब अलग-अलग पूछताछ की तो पुलिस का शक यकीन में बदल गसा।पुलिस को स्वजन ने किया गुमराह
रविवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी कृष्ण कुमार ने हत्यारोपी भाई और मां को मीडिया के सामने पेश किया। हत्यारोपियों ने अपराध कबूलते हुए बताया कि किशोरी संगत में पड़ गई थी, इससे समाज में काफी बदनामी हो रही थी। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह कर हत्या के मुकदमें में बहन के प्रेमी को जेल भेजने का प्लान बनाया था। वहीं जांच का मामला स्पष्ट होने के बाद जिन्हें आरोपित बनाया गया था, उन्होंने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेंः UP News: मतांतरण की क्लास के पीछे के राज सामने आए, मुफ्त शिक्षा व विदेश में नौकरी का देते थे प्रलोभन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।