Sambhal News: घर से नमाज पढ़ने निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुहल्ले के ही दो भाई हिरासत में
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरेशिया नई बस्ती निवासी 26 वर्षीय दानिश पुत्र स्वर्गीय बाबू हुसैन सुबह करीब 530 बजे अपने घर से नमाज के लिए निकला था। मुहल्ले के ही परवेज पुत्र गामा ने बताया कि उसके कुछ समय पहले ही उसका भाई रिफाकत मंडी से आया था।
By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Sun, 20 Nov 2022 11:54 AM (IST)
संभल, जागरण संवाददाता। नमाज पढ़ने के लिए घर से निकले युवक की संदिग्ध हालत में रविवार सुबह करीब छह बजे मौत हो गई। मृतक दूध कारोबारी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने मुहल्ले के ही दो सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
मुहल्ले में ही घायल अवस्था में मिला था दानिश
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरेशिया नई बस्ती निवासी 26 वर्षीय दानिश पुत्र स्वर्गीय बाबू हुसैन सुबह करीब 5:30 बजे अपने घर से नमाज के लिए निकला था। मुहल्ले के ही परवेज पुत्र गामा ने बताया कि उसके कुछ समय पहले ही उसका भाई रिफाकत मंडी से आया था और अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसे घर के बाद जोर से किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। उसे लगा शायद बंदर है। तो उसने कमरे से बाहर आकर देखा तो घर के बाद बनी सीढ़ियों पर दानिश पड़ा हुआ था। उसके सिर में चोर लगी थी।मुहल्ले के ही दो युवक ले गए अस्पताल
आनन-फानन में उसने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। साथ ही दोनों भाई परवेज और रिफाकत उसे सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दानिश के स्वजन भी सरकारी अस्पताल पर पहुंच गए। प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह डाक्टरों ने सिर पर चोट लगना बताई। दानिश हृदय रोगी भी था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।