सांसद हो ऐसा जो हमारी समस्या का करे निदान
लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव अपने पूरे रंग में रंगना शुरू हो गया है। मतदाता भी अपनी भागीदरी के लिए तैयार हो गए है। लोगों ने नए सांसद से नई-नई उम्मीद लगानी शुरू कर कर दी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में विकास की बहुत जरुरत है। इस बार उसी को हम लोग वोट देंगे जो हमारे शहर के अलावा जिले में विकास करेगा। चन्दौसी में सबसे बड़ी समस्या ओवरब्रिज की है तो जिले में स्थाई मुख्यालय का निर्माण न होना भी हमारे लिए नुकसान दायक साबित हो रहा है।
चन्दौसी: लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव अपने पूरे रंग में रंगना शुरू हो गया है। मतदाता भी अपनी भागीदरी के लिए तैयार हो गए है। लोगों ने नए सांसद से नई-नई उम्मीद लगानी शुरू कर कर दी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में विकास की बहुत जरुरत है। इस बार उसी को हम लोग वोट देंगे जो हमारे शहर के अलावा जिले में विकास करेगा। चन्दौसी में सबसे बड़ी समस्या ओवरब्रिज की है तो जिले में स्थाई मुख्यालय का निर्माण न होना भी हमारे लिए नुकसान दायक साबित हो रहा है।
विष्णु काम्पलेक्स सुपर मार्केट में आयोजित दैनिक जागरण की चौपाल में व्यापारी कमल गुप्ता ने कहा कि धर्म और जाति की राजनीति के चलते विकास मुद्दा लुप्त होता जा रहा है। ओवरब्रिज की मांग हम लोग पिछले कई साल से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। कई बार आश्वासन मिला है, लेकिन अभी तक ओवरब्रिज नहीं बना। व्यापारी महताब समशी ने कहा कि अब राजनीतिक दल विकास की कम धर्म और राजपात की बात अधिक कर रहे हैं, लेकिन हमें इस बार धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठना होगा। हमे ऐसे व्यक्ति को सांसद बनाना होगा जो हमारे क्षेत्र युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करे। व्यापारी शिशिर वाष्र्णेय ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे अच्छी बात तो यही है कि हमें अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है, लेकिन कुछ लोग इस मौके भुनाने के बजाए घर ही बैठे रहते है। मतदान करना हमारा अधिक है। हमें मतदान करना चाहिए। व्यापारी नितिन रस्तोगी ने कहा कि देश से हम भ्रष्टाचार समेत अन्य समस्याओं को वोट के दम पर ही खत्म कर सकते है। इसलिए सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए और प्रत्याशी के किसी भी लालच न आकर बेहतर सरकार चुनना चाहिए। कोट:-