Move to Jagran APP

LPG Price Cut: संभल में 4.72 लाख उपभोक्ताओं को होगा फायदा, उज्ज्वला के लाभार्थियों को मिलेगी 4.12 करोड़ राहत

संभल की तीनों तहसीलों में उज्ज्वला योजना के घरेलू कनेक्शन के आधार पर 472824 उपभोक्ता हैं जिनमें से 26379 उपभोक्ता उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं। केंद्र सरकार की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर एक खास सहूलियत प्रदान की गई है जो सिलेंडर जिले में 1129 रुपए का मिलता था 200 रूपये की कटौती के बाद उसे 929 रूपये का बेचा जाएगा। इससे 4.12 करोड रुपए की राहत मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 12:14 PM (IST)
Hero Image
LPG Price Cut: संभल में उज्ज्वला योजना के 2,06,379 कनेक्शन धारकों को मिलेगी सहूलियत
 जागरण संवाददाता, संभल: रक्षाबंधन को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से बहनों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। जिसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रत्येक सिलेंडर पर दो सौ रुपए कम करने की सहूलियत प्रदान की गई है। जिले में सभी उपभोक्ताओं को करीब 4.12 करोड़ की राहत मिलेगी।

बता दें कि जिले की तीनों तहसीलों में उज्ज्वला योजना के घरेलू कनेक्शन के आधार पर 4,72,824 उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2,63,79 उपभोक्ता उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं। केंद्र सरकार की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर एक खास सहूलियत प्रदान की गई है जो सिलेंडर जिले में 1129 रुपए का मिलता था उसमें 200 रूपये की कटौती के बाद उसे 929 रूपये का बेचा जाएगा। जिसके चलते 4.12 करोड रुपए की राहत मिलेगी।

वर्तमान में सिलेंडर की खरीद के लिए 23.30 करोड रुपये चुकाने पड़ते हैं। सरकार की राहत के बाद अब उनकी 19.17 एक साथ करोड रुपये झुकने पड़ेंगे। इसके बाद सरकार की ओर से दी गई। राहत में 41,27,5800 रुपये की राहत मिलेगी।

जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने बताया कि 200 रूपये की कटौती के बाद सिलेंडर का मूल दाम 929 रुपए होगा और उसके आधार पर अगर कोई भी गैस कंपनी अधिक मूल्य वसूलते हैं तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।