Sambhal: तिरंगे का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
यूपी के संभल में थाना क्षेत्र में गांव धुरैटा निवासी एक युवक ने तिरंगे के साथ एक फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले में गांव निवासी दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान थाने में दर्ज प्राथमिकी के आरोपित विशाल सैनी निवासी गांव धुरैटा को गिरफ्तार कर लिया।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 07:55 PM (IST)
संभल, जागरण संवाददाता। यूपी के संभल में हयातनगर थाना पुलिस ने थाने में दर्ज आईटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में गांव धुरैटा निवासी एक युवक ने तिरंगे के साथ एक फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था।
दो युवकों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
ऐसे में दूसरे संप्रदाय की ओर से इस मामले में गांव निवासी दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान थाने में दर्ज प्राथमिकी के आरोपित विशाल सैनी निवासी गांव धुरैटा को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।