UP News: बीवी-प्रेमिका में तकरार के बाद युवक ने मौत को लगाया गले, शव देख पूरा परिवार रह गया दंग
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पेशे से चालक युवक की पत्नी चार बच्चे हैं। उसका प्रेम प्रसंग सहारनपुर की युवती से था और गुरुवार को युवती को लेकर युवक घर आ गया। यहां पत्नी से कहासुनी हुई और जमकर वाद विवाद हुआ। फिर युवक मुहल्ले से कुछ दूर जंगल में गया और पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी।
संवाद सूत्र, जागरण, संभल। जिसके लिए घर में लड़ाई हुई वह ही चला गया। हल्लू सराय में गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया। पेशे से चालक युवक की पत्नी चार बच्चे हैं। उसका प्रेम प्रसंग सहारनपुर की युवती से था और गुरुवार को युवती को लेकर युवक घर आ गया।
यहां पत्नी से कहासुनी हुई और जमकर वाद विवाद हुआ। फिर युवक मुहल्ले से कुछ दूर जंगल में गया और पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पिता ने पूरी कहानी बताई। अब घर में प्रेमिका और पत्नी दोनों हैं। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें- ISI एजेंट को सूचना देने वाले पूर्व नौ सेना कर्मी राम सिंह से एटीएस ने की पूछताछ, इन 10 लोगों का नाम आया है सामने
कोतवाली क्षेत्र के ही मुहल्ला हल्लू सराय निवासी अन्नू (38) पुत्र विनेश पिछले कुछ वर्षाें से बदायूं जिले के बिसौली में रहकर कार चलाते थे और अपने स्वजन का भरण पोषण करते थे। बिसौली में ही वह अपनी पत्नी रूचि और चार बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे।
दो दिन पहले ही वह अपने घर हल्लू सराय में आए थे। गुरुवार की शाम छह बजे के करीब अन्नू का शव हल्लू सराय से आगे एक जंगल में पेड़ से लटका मिला। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी उनके स्वजन को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इसे भी पढ़ें- गंगा पुल पर जुलाई में चालू होगी एक लेन, इस वजह से बढ़ानी पड़ी थी ब्रिज की लंबाई
वहीं मृतक के पिता विनेश ने बताया कि सहारनपुर जिले के गांव बिहारीगढ़ निवासी एक युवती के साथ अन्नू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में गुरुवार को अन्नू अपनी प्रेमिका को हल्लू सराय स्थित घर ले आया। जिसे देखकर पत्नी आक्रोशित हो गई और दोनों में कहासुनी होने लगी।
दोपहर को अन्नू घर से निकल गए और देर शाम को पास के ही जंगल में उन्होंने पेड़ से लटककर जान दे दी।हालांकि मृतक की प्रेमिका अभी भी उनके अन्नू के घर ही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से जानकारी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।