Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बाइपास पर भर्राटे भरेंगे वाहन, इंटरकनेक्ट होंगे जोया-मुरादाबाद-चन्दौसी रोड

सम्भल नगर क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से बाइपास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 10 Oct 2020 12:34 AM (IST)
Hero Image
बाइपास पर भर्राटे भरेंगे वाहन, इंटरकनेक्ट होंगे जोया-मुरादाबाद-चन्दौसी रोड

सम्भल: नगर क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से बाइपास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बाइपास निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे वाहनों चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाए जा रहे बाइपास का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान मुरादाबाद रोड से बाइपास की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देखा। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण में डाले जा रहे डामर की मोटाई के बारे में भी जानकारी ली। काफी समय बीतने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को इसका फायदा महसूस हो सके। इस दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से जेई अर्शी मेहताब ने बताया कि चन्दौसी रोड से मुरादाबाद रोड को जोड़ने के लिए बाइपास के साढ़े तीन किलोमीटर का कार्य कर लिया गया है, जबकि मुरादाबाद रोड से जोया रोड को जोड़ने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, जिसे इस माह के अंत तक पूरा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जोया रोड से जोड़ने के लिए बाइपास में एक काश्तकार का भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद है। इस विवाद को निपटाने के लिए उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए। मालूम हो कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर बाइपास निर्माण की मांग काफी समय से सरकार से की जा रही थी। इस पर सरकार ने सम्भल चन्दौसी रोड से मुरादाबाद रोड को जोड़ते हुए जोया रोड तक करीब साढ़े 13 किलोमीटर लंबे बाइपास निर्माण की अनुमति दी गई, लेकिन कभी भूमि अधिग्रहण तो कभी बजट को लेकर कार्य लंबित रहा। साल भर पहले इस बाइपास के निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया गया, लेकिन फिर भी कार्य की गति धीमी रही। ऐसे में जाम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही।