घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मालूम हो कि 18 अक्टूबर की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिरसी बिलारी मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। हजरतनगर गढ़ी निवासी आसिफ अली और उनका साथी रेनू कुमार निवासी ग्राम राया थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद एक वैवाहिक कार्यक्रम में वीडियोग्राफी कर रात के समय बाइक से हजरतनगर गढ़ी लौट रहे थे।
संवाद सहयोगी, संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस की शनिवार की रात 25 हजार के इनामी व उसके साथी से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी और सीओ तथा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और फरार हुए बदमाश की तलाश में जुट गई।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
मालूम हो कि 18 अक्टूबर की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिरसी बिलारी मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। हजरतनगर गढ़ी निवासी आसिफ अली और उनका साथी रेनू कुमार निवासी ग्राम राया थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद एक वैवाहिक कार्यक्रम में वीडियोग्राफी कर रात के समय बाइक से हजरतनगर गढ़ी लौट रहे थे।
सिरसी से निकलने के बाद कर्बला मोड पर बदमाशों ने तमंचों के बल पर आसिफ अली और रेनू कुमार से कैमरा और 1200 रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने आसिफ अली की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। जांच पड़ताल के बाद शाहरूख निवासी सादक सराय सिरसी का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस की गिरफ्त से दूर होने के बाद इस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
शनिवार की रात थाना पुलिस सिरसी रेलवे फाटक पर गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बारीपुर भमरौआ मार्ग पर खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने देखते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शाहरूख पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी परवेज निवासी सिरसी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने शाहरूख के कब्जे से तमंचा और दो कारतूस एक खोखा सहित दस हजार रुपये मोबाइल तथा बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।