Move to Jagran APP

कल्कि धाम से बुलेट ट्रेन तक... संभल की धरती से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश को साध गए PM मोदी; पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें

PM Modi Visits In Sambhal UP News उत्तर प्रदेश के संभल के श्रीकल्कि धाम में मंदिर के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। कल्कि धाम की आधारशिला पीएम मोदी ने रखी। गर्भगृह में मत्स्य कूर्म वराह नरसिंह वामन परशुराम राम कृष्ण बुद्ध और कल्कि (अवतार होना है) का पूजन हुआ।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 19 Feb 2024 12:26 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल के कल्कि धाम में मंदिर की रखी आधारशिला किया पूजन। फोटो एजेंसी
जागरण संवाददाता, संभल। संभल की भूमि से अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। कल्कि धाम के शिलान्यास का अवसर मिला सभी देशवासियों और विश्व भर के श्रद्धालुओं को शुभकामना देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।

पीएम ने मंच से कही ये प्रमुख बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ऐसे काम है जो मेरे लोग लिए ही छोड़ गए हैं। आपका आशीर्वाद रहा तो सभी अच्छे काम पूरे करेंगे
  • पीएम ने कहा कि आज शिवाजी महाराज की जन्मतिथि भी है, हिंदुत्व को जाग्रत करने में उनका योगदान है, उनसे हमें सीख मिलती है। उन्हें नमन आज कल्कि धाम के शिलान्यास का जो आनंद प्रमोद कृष्णम को हो रहा, उससे कहीं अधिक उनकी माता जी, उनकी आत्मा कहीं भी हो को हो रहा होगा। आचार्य ने दिखाया कि कैसे एक बेटा अपनी मां के सपने को पूरा करने में अपना जीवन लगा देता है। ये ईश्वर की कृपा है, उन्होंने मुझे माध्यम बनाया, मुझसे शिलान्यास करवाया।
  • पीएम ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कह रहे थे कि मेरे पास देने को कुछ नहीं। अच्छा हुआ कि मुझे कुछ दिया नहीं। आप सुदामा की तरह चावल की पोटली की तरह कुछ देते और उसकी वीडियो बन जाती तो सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल डाल दी जाती।
  • पिछले महीने 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई। आबूधाबी में प्रथम मंदिर के लोकार्पण के साक्षी बने और अब कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला। इसी कालखंड में काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण देखा, महाकाल का महालोक, सोमनाथ का विकास देखा।
  • पीएम ने कहा कि देश हाईटेक हो रहा है, सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ देश का विकास नई ऊंचाई पर जा रहा है, विदेश से निवेश आ रहा है, इंफ्रा स्ट्रक्चर खड़ा हो रहा है। लाल किले से कहा था कि अब सही समय है सही समय है।
  • पीएम ने कहा कि 22 जनवरी से नई युग और आस्था का शुभारंभ हो रहा है। अमृत काल में नए भारत का उत्थान हो रहा है। कल्कि पुराण में लिखा है कि भगवान राम की तरह कल्कि अवतार हजारों वर्षों की रूप रेखा तय करेगा। ये धाम उनके लिए समर्पित है, जिन्हें अवतार लेना है। अमर पुराण में यह सब वर्णित है, भविष्य का सब कुछ लिखा है। लेकिन आचार्य प्रमोद कृष्णम हजारों वर्ष की आस्था की स्थापना कर रहे हैं।
  • पीएम ने कहा कि देश में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। विदेशों से प्राचीन मूर्तियां भी वापस आ रही हैं। रिकार्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है। ये परिवर्तन प्रमाण है। समय का चक्र घूम चुका है। एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है
  • पीएम ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि मंदिर बनाने के लिए उन्हें पिछली सरकार में कितना संघर्ष करना पड़ा। कहा गया कि मंदिर निर्माण से कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी। हमारी सरकार के निर्णय से अब वे निश्चिंत हैं। आज अनेकों मंदिर बन रहे हैं और ईश्वर ने मुझे राष्ट्र मंदिर निर्माण का अवसर दिया है। दिन रात राष्ट्र मंदिर निर्माण में लगा हूं। यही कारण है कि हम अनुसरण नहीं कर रहे दिशा दिखा रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थ व्यवस्था बने हैं। आज चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला देश बना है भारत।
  • देश में वंदे भारत ट्रेन चल रही है, बुलेट ट्रेन चलने वाली है, टेक्नोलॉजी में दुनिया को राह दिखा रहे हैं। हमारे साथ देश के विकास के लिए हजारों, हाथ, पैर हैं।

सरकार की उपलब्धियों को बताया

  • चार करोड़ लोगों को घर
  • 40 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन
  • 10 करोड़ पानी के कनेक्शन
  • 80 करोड़ को राशन
  • 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि
  • आयुष्मान कार्ड
  • गैस कनेक्शन
भारत जब भी आगे बढ़ने का संकल्प लेता है तो कोई न कोई ईश्वरीय शक्ति अवश्य आती है। गीता में लिखा समभवामी युगे...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।