UPPCL: यूपी के इस इलाके में कल रहेगी बिजली गुल, 11 केवीए के इनकमिंग व आउटगोइंग पैनल को बदलने का होगा कार्य
संभल में बिजली उपकेंद्र सिंहपुर सानी में पुराने 11 केवीए के इनकमिंग व आउटगोइंग पैनल को बदलने का काम किया जाएगा जिसके चलते सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे उपकेंद्र से जुड़े सिंहपुर सानी पाली भतावली शरीफपुर व सेवड़ा फीडर के करीब 3560 उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे ।
जागरण संवाददाता, संभल। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बिजली उपकेंद्र सिंहपुर सानी में पुराने 11 केवीए के इनकमिंग व आउटगोइंग पैनल को बदलने का कार्य किया जाएगा। उप खंड अधिकारी ग्रामीण चतुर्थ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पैनल बदलने का कार्य सोमवार को किया जाएगा, जिसके चलते सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक करीब आठ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे उपकेंद्र से जुड़े सिंहपुर सानी, पाली, भतावली, शरीफपुर व सेवड़ा फीडर के करीब 3560 उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
तार बदलने के कारण आठ घंटे बंद रही बिजली
नगर उपकेंद्र से जुड़े मुरादाबाद मार्ग पर शनिवार को पुराने तार बदलने का कार्य किया जा रहा था। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा शट डाउन लिया गया था, जिससे वह बिना किसी डर के कार्य को कर सकें। वहीं बिजली बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बिजली विभाग की ओर से नगर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में पुराने व क्षतिग्रस्त तार को बदलने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे आपूर्ति में किसी प्रकार को कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके और वह सुचारू बनी रहे। शनिवार की सुबह को उपकेंद्र से जुड़े मुरादाबाद मार्ग पर एसडीएम कोर्ट फीडर पर पुराने तार को बदलने का कार्य विभाग की ओर से शुरू किया गया, जिसके लिए करीब 11.30 बजे कर्मचारियों द्वारा कार्य के लिए शट डाउन लिया गया था।