संभल की जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा तैयार, सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में होगी दाखिल
वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मौके पर पीएसी व आरआरएफ जवानों संग मुरादाबाद व बरेली मंडल के कई जिलों से अधिकारियों व थाना पुलिस को तैनात किया गया था। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके की स्थिति पर नजर रखे हुए थे।
जागरण संवाददाता, संभल। मस्जिद व मंदिर प्रकरण के बाद से ही जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी जवानों को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं जामा मस्जिद के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे वहां पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगाह रखी जा सके।
सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में होगी दाखिल
जानकारी के लिए बता दें कि नगर में स्थित जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने को लेकर याचिका न्यायालय में दायर की गई थी, जिसके बाद वहां पर सर्वे भी कराया गया था और अब यह सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल होनी है।
इसी को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। जामा मस्जिद की ओर जाने वाले तीन मुख्य रास्तों पर बांस बल्ली की मदद से बैरिकेडिग की गई थी, जिससे वहां से लोगों की भीड़ नहीं बल्कि एक एक करके ही लोग आगे जा सकें।
पुलिस की मौजूदगी में अदा की गई थी नमाज़
वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मौके पर पीएसी व आरआरएफ जवानों संग मुरादाबाद व बरेली मंडल के कई जिलों से अधिकारियों व थाना पुलिस को तैनात किया गया था। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके की स्थिति पर नजर रखे हुए थे।
जहां डीएम एसपी के साथ ही अधिकारियों व भारी पुलिस बल की निगरानी में शांति रूप से नमाज संपन्न हो गई थी। बता दें कि पुलिस की मौजूदगी में नमाज ए जुमा अदा की गई थी। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा था। वहीं पुलिस ने कई रास्तों पर आवाजाही पर भी रोक लगा दी थी।
शनिवार को भी जामा मस्जिद की ओर जाने वाले रास्तों पर लगी बैरिकेडिंग पर पीएसी के जवान तैनात थे। वहीं जामा मस्जिद के पास भी पिकेट लगी हुई थी। इतना ही नहीं जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए वहां पर सीसीटीवी लगाए गए, जिससे वहां पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ ही आसपास क्षेत्र में निगाह रखी जा सके।
यह भी पढ़ें : Kundarki bypoll results 2024: कुंदरकी में बड़ा उलटफेर- 31 साल बाद भाजपा ने जीता मैदान- सपा के रिजवान का बिगड़ गया गणित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।