Move to Jagran APP

जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण: जुमे की नमाज को लेकर संभल में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस-पीएसी तैनात

Sambhal News संभल में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद के बीच जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस पीएसी और आरआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। मुरादाबाद और बरेली मंडल के कई थानों की पुलिस भी मौजूद है। आईबी और एलआईयू की टीम भी स्थिति पर नजर रख रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:18 AM (IST)
Hero Image
Sambhal News: जुमा की नमाज के लिए तैनात पुलिसबल।
जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण के बीच जुमे की नमाज को लेकर जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से संभल में भारी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरआरएफ के जवानों के साथ ही मुरादाबाद व बरेली मंडल के कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। साथ ही आईबी व एलआईयू की टीम भी अपने स्तर से स्थिति पर निगाह बनी हुई थी।

मंगलवार को जिला न्यायालय में हिंदू संप्रदाय की ओर से एक याचिका दायर की थी, जिसमें शहर की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। इस याचिका पर न्यायालय ने सर्वे के आदेश दिए थे।

लोगों में सर्वे की जानकारी के बाद फैल गया रोष, वायरल हुआ था लेटर

जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने व उसके लिए सर्वे की जानकारी के बाद लोगों में रोष फैल गया था। उसकी के बाद से ही पुलिस प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई थी। इसी बीच एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद पर एकत्र होने का आह्वान किया गया था। इस पत्र के वायरल होने के बाद से जिला प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट कर दिया गया। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही थी।

जुमा की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती

शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन की ओर से सुबह के ही तैयारी की ली गई थी। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार भी सुबह ही संभल पहुंच गए और शहर का भ्रमण कर पुलिस बल को ब्रीफ किया।

पुलिस−पीएसी की तैनाती।

शहर के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा चाक चौबंद

प्रशासन की ओर से जामा मस्जिद व उस ओर जाने वाले रास्तों के साथ ही शहर में प्रमुख चौराहों, चिंहित स्थान पर पुलिस, पीएसी व आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ेंः UP News: बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बदलाव, शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा

ये भी पढ़ेंः UP Police Constable Result 2024: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, खुशी की लहर

मुरादाबाद के साथ अन्य जनपदों से भी बुलाया भारी पुलिसबल

इसके साथ ही मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर तथा बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं समेत कई अन्य जनपदों से भी भारी संख्या में पुलिस बल ने संभल डेरा डाल दिया था। इसके साथ साथ आईबी व एलआईयू की टीम भी अपने अपने स्तर से स्थिति पर निगाह बनाए हुए थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।