Police Encounter: बदमाश कल पुलिस की पकड़ से भागा, आज सुबह एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों तरफ से चली गोलियों में सिपाही घायल
Sambhal Police Encounter With Miscreant पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया अंतर्जनपदीय गिरोह का सरगना। बहजोई के चौपा में हुई लूट का मास्टरमाइंड है आरोपित बदमाश। कल पुलिस की पकड़ से हुआ था फरार आज सुबह था भागने की फिराक में था। तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
संवाद सहयोगी, बहजोई/संभल। पाठकपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में परिवार को बंधक बनाकर हुई लूट के मुख्य सरगना से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपित के पैर में गोली लगी है। इस दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।
दरअसल, रविवार की सुबह तकरीबन 4:30 बजे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की 16 मार्च को पकड़े गए लूटपाट के गिरोह में में से फरार हुए मुख्य सरगना चांद बाबू निवासी पाठकपुर बाहर भागने की फिराक में है और बहजोई से बाइक से कैला देवी की ओर जा रहा है।
पलुिस ने शिकंजा कसा
पुलिस ने सक्रियता दिखाई और प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र पवार, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह और अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ नवीन पुलिस लाइन चौकी के निकट टिकटा मार्ग पर बैरियर लगा दिया। करीब पांच बजे जैसे ही आरोपित की बाइक बैरियर के निकट पहुंची तो उसने भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने जैसे ही पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: अगले चार दिन शुष्क रहेगा मौसम, मैदानों में चढे़गा तापमान; गर्मी से परेशान लोग कहेंगे त्राहिमाम
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और घायल होकर गिर गया। जिसे दबोच लिया गया। इस दौरान कांस्टेबल प्रवेश कुमार को भी चोट आई दोनों को बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ दीपक तिवारी पहुंच गए।
Read Also: Lok Sabha Election: आगरा में 12 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, प्रशासन ने बताया चुनाव का पूरा शेड्यूल
एएसपी बताया कि लूटपाट के मामले में मुख्य सरगना चांद बाबू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जोकि अंतर्जनपदीय गिरोह का सदस्य है और बहजोई क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का मास्टरमाइंड था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।