सात एफआईआर, 25 को जेल… 3750 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा, पहले ही लिखी जा चुकी थी संभल हिंसा की स्क्रिप्ट!
संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 3750 से अधिक लोगों के खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज की हैं। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जामा मस्जिद के सदर जफर अली सहित दो सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में दो सौ से अधिक लोग
जामा मस्जिद के सदर जफर अली सहित दो सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पूछताछ के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। शहर में सोमवार को दूसरे दिन भी तनावपूर्ण स्थिति रही। तिराहे-चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा। पुलिस, पीएसी व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान गश्त करते रहे।यह था सर्वे का मामला
उपद्रवियों के पास थे दोधारी खंजर
बवाल करने वाले पूरी तैयारी से थे। उनके पास दोधारी खंजर भी थे। माना जा रहा है कि इसके लिए तैयारी कुछ दिन पहले ही की गई होगी। हिंसा के दौरान खदेड़े गए उपद्रवियों के जूते-चप्पल व अन्य सामान के साथ ही पुलिस को दोधारी खंजर जैसे हथियार मिले हैं। इसमें दोनों ओर चाकू की तरह तेज धार और बीच में पकड़ने के लिए मूठ बनाई गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे दिखाया।हिंसा करने वाले सरकार का बुलडोजर भी याद रखें: कश्यप
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कानून से खिलवाड़ की अनुमति किसी को नहीं है। जिन्होंने संभल में हिंसा की है या जो लोग इसके पीछे हैं, उन्हें सरकार का बुलडोजर भी याद रखना चाहिए। अधिकारी यह संदेश अपराधियों तक पहुंचा दें।ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। बलवा करने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
-कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, संभल
अब संभल में शांति-व्यवस्था कायम है। पूरे मामले में साजिश समेत अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कराई जा रही है। संवेदनशील जिलों में खुफिया तंत्र को भी पूरी सक्रियता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।
-प्रशांत कुमार, डीजीपी