Move to Jagran APP

शिवपाल यादव ने बदायूं में हुए 2019 के चुनावों को किया याद, बोले- हमारी इच्छा नहीं थी कि हमें टिकट दिया जाए

शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी इच्छा नहीं थी कि हमें टिकट दिया जाए। हम तो अगले चुनाव की तैयारी कर रहे थे। क्योंकि हमें तो इस भाजपा सरकार को हराना है। अखिलेश यादव किसी सीट पर रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। उन्होंने जब हमारे लिए कहा तो फिर हम आपके बीच आ चुके हैं। सभी युवा नौजवान किसान सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर बड़ी जीत करने की जिम्मेदारी आपकी है।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 15 Mar 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
अब बदायूं में नहीं हो पाएगी बेईमानी, रिकार्ड मत से जीतेगी सपा : शिवपाल
 जागरण संवाददाता, जुनावई (संभल)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बदायूं लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव ने कहा कि बदायूं में 2019 का चुनाव सबको याद है। यहां बेईमानी हुई थी। अब नहीं होगी। किसी को बेईमानी करने ही नहीं दी जाएगी। सबको मालूम है घोसी और रामपुर का चुनाव।

उन्होंने कहा कि घोसी में तो पूरी सरकार को मुंह की खानी पड़ गई थी। क्योंकि वहां मैने सीधे मोर्चा संभाला था। बेइमानी तो हो ही नहीं पाई। रामपुर में भी सपा के पक्ष में लहर थी लेकिन वोटर को घर से ही नहीं निकलने दिया गया। रामपुर मैं रहता तो वहां भी बेईमानी नहीं हो पाती।

शिवपाल यादव ने कहा कि कन्नौज का चुनाव भी सबको याद है। मैं अखिलेश यादव के साथ मिला और दोनों मेहनत की तो कन्नौज से डिंपल यादव की जीत हुई। क्योंकि वहां किसी को बेईमानी करने ही नहीं दी गई। कहने का मतलब साफ है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाओ। एकजुट हो जाओगे तो बड़ी जीत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बदायूं लोकसभा सीट की एक एक विधानसभा क्षेत्र की सीट हम जीत रहे हैं।

नेताजी का रिकार्ड मत तोड़ने देना

संभल : यह भी कहा कि गुन्नौर से मुलायम सिंह यादव नेताजी विधायक बने थे। रिकार्ड वोटोें से जीते। संभल से सांसद भी रहे और रिकार्ड मतों से जीते। शिवपाल यादव ने जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी का रिकार्ड मत तोड़ना। मुझे केवल डेढ़ लाख वोट से ही जिता देना।

भाजपा को हराना उद्देश्य

शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी इच्छा नहीं थी कि हमें टिकट दिया जाए। हम तो अगले चुनाव की तैयारी कर रहे थे। क्योंकि हमें तो इस भाजपा सरकार को हराना है। अखिलेश यादव किसी सीट पर रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। उन्होंने जब हमारे लिए कहा तो फिर हम आपके बीच आ चुके हैं। सभी युवा, नौजवान, किसान, सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर बड़ी जीत करने की जिम्मेदारी आपकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।