Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संभल की सिंदूर वाटिका में रखे जाएंगे राफेल और टैंक के मॉडल, बनाया जाएगा सेल्फी प्वॉइंट

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:29 PM (IST)

    संभल की सिंदूर वाटिका में अब राफेल और टैंक के मॉडल लगाए जाएंगे जिससे यह एक सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित होगी। नगरपालिका की बंजर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर इसे सिंदूर वाटिका बनाया गया था। अब यहाँ सेना के शौर्य को दर्शाते मॉडल स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए गाजियाबाद की एक फर्म को ठेका दिया गया है।

    Hero Image
    सिंदूर वाटिका में स्थापित होंगे राफेल और टैंक के माडल। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। नगर में आपरेशन सिंदूर को समर्पित कर बनाई गई सिंदूर वाटिका में अब सेल्फी प्वाइंट विकसित होगा। इसके लिए यहां राफेल व टैंक के माडल लगाए जाएंगे।  छह माह पहले बहजोई रोड स्थित तिवारी सराय में पालिका की बंजर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी चहारदीवारी कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इसके सुंदरीकरण के साथ 101 पौधे रोपित कर इस स्थान को सिंदूर वाटिका नाम दिया गया। ईओ डा. मणिभूषण ने बताया कि अब प्रकृति के साथ यहां सेना के शौर्य को प्रदर्शित करते माडल भी लगेंगे, जिन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद की एक फर्म को ठेका दिया गया है, जो वाटिका में 12 फीट का राफेल और आठ फीट का भारतीय सेना के टैंक का माडल बनाएगी।

    खर्च होंगे इतने रुपये

    इसमें पांच लाख रुपये खर्च होंगे। राफेल और टैंक के माडल को स्थापित करने में उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, ताकि ये लंबे समय तक सुरक्षित और आकर्षक बने रहें। इसके अलावा, वाटिका में बैठने की व्यवस्था और छोटे-छोटे फाउंटेन भी बनाए जाएंगे, जिससे आने वाले लोगों को प्राकृतिक वातावरण का अनुभव हो।