IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई की कार्रवाई से विभाग में खलबली; पांच थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 15 के कार्यक्षेत्र बदले
SP Krishna Kumar Bishnoi Update News अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कार्रवाई की। जिसमें गलत कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहे चंदौसी के कोतवाल हटाए गए हैं। वहीं एसपी के रीडर को धनारी थाने की कमान मिली है। बहजोई के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार को अब असमोली की कमान दी गई है।
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण नहीं रख पाने वाले पांच थाना प्रभारियों को हटाते जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है, इसके अलावा 15 लोगों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया गया है।
पुलिस लाइन से दो निरीक्षकों को थाने की कमान सौंपी है। एसपी के रीडर को थाना प्रभारी के साथ-साथ अब चंदौसी में महिला निरीक्षक को कमान सौंपी है। इसके अलावा लंबे समय से सवालों के घेरे में आए चंदौसी के भी प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर गया है।
योगेश कुमार को असमाेली की कमान
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा किए गए स्थानांतरण के अंतर्गत बहजोई के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार को अब असमोली की कमान सौंपी गई है। वहीं, विनोद कुमार मिश्रा को हजरतनगर गढ़ी से बहजोई का थाना प्रभारी बनाया है।पुलिस लाइन से गुन्नौर भेजे ओमप्रकाश गौतम
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार को बनियाठेर ओमप्रकाश गौतम को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक गुन्नौर, सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जुनावई बनाया है तो वहीं, वाचक पुलिस अधीक्षक बाबूराम गौतम को प्रभारी निरीक्षक धनारी बनाया जबकि यहां कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह अपराध निरीक्षक के रूप में कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: दून में अचानक पलटा मौसम, शाम को झमाझम बारिश से गिरा तापमान; आज पहाड़ों पर हल्की बारिश के आसार
ये भी पढ़ेंः दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व विजयदशमी पर आगरा में तीन दिन रहेगा रूट डायवर्ट, यमुना किनारा मार्ग पर निकलने से बचें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।