Move to Jagran APP

UP News : शराब की लत से घर वाले थे परेशान, दिल्ली एम्स से लाए मदिरा छुड़ाने की दवा- दवाई खाते ही हो गई मौत

नशे की इतनी लत लग चुकी थी कि उन्होंने काम पर भी जाना छोड़ दिया था। बताया कि नशे की लत दूर करने के लिए वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए गए थे। वहां चिकित्सक ने उन्हें दवा दी। जिन्हें लेकर वह उसी दिन शाम को ही वह बस में सवार होकर दिल्ली से घर के लिए निकले थे।

By Dilip Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Wed, 16 Oct 2024 06:11 PM (IST)
Hero Image
युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।

संसू, ऐंचोड़ा कंबोह। थाना क्षेत्र के गांव अलिया निवासी एक युवक की नशा छुड़ाने की दवा खाने से हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जब स्वजन को हुई तो खलबली मच गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजन ने बिना किसी कार्रवाई ही शव का गांव के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया। स्वजन ने बताया कि गांव अलिया निवासी चिराग उम्र 20 साल गलत संगत में पड़ गए थे और आए दिन नशा करते थे।

दिल्ली के एम्स में गए थे दवा लेने

नशे की इतनी लत लग चुकी थी कि उन्होंने काम पर भी जाना छोड़ दिया था। बताया कि नशे की लत दूर करने के लिए वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए गए थे। वहां चिकित्सक ने उन्हें दवा दी। जिन्हें लेकर वह उसी दिन शाम को ही वह बस में सवार होकर दिल्ली से घर के लिए निकले थे।

इलाज के दौरान हो गई मौत

रात होने के कारण वह अमरोहा अपने रिश्तेदार के घर रूक गए। रिश्तेदार के यहां खाना खाकर नशा छुड़ाने की दवाई खाई और वह कमरे में जाकर सो गए। सुबह होने पर जब चिराग नहीं उठे तो रिश्तेदारों ने उन्हें जगाने की काफी कोशिश की। जब वह नहीं उठे तो रिश्तेदार घबरा गए और उन्होंने चिराग के स्वजन को इसकी जानकारी दी। साथ ही आनन-फानन में उन्हें अमरोहा के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

धान कटाई करने गए युवक का अमृत सरोवर में मिला शव

मसवासी : धान कटाई करने गए युवक का अमृत सरोवर में शव मिलने पर क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर मृतक के स्वजन में चीख-पुकार मच गई। नगर के मुहल्ला चाऊपुरा निवासी नेतराम कश्यप का 30 वर्षीय बेटा जयपाल कश्यप बुधवार की सुबह धान की कटाई करने की बात कहकर घर से निकला था।

दोपहर डेढ़ बजे कुंदनपुर मार्ग स्थित अमृत सरोवर में उसका शव दिखाई दिया। देखते ही देखते मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर स्वार कोतवाल संदीप त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। अभी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें : 'SDM साहब हम सब मुस्लिम धर्म अपना लेंगे, आप लोगों की नजर में हिंदू व्यापारी तो चोर है', हलवाईयों ने दी खुली चेतावनी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें