Road Accident : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन समेत तीन की मौत, घर में छाया मातम
वहीं हादसे की जानकारी के बाद गांव में खलबली मच गई और काफी संख्या में स्वजन संग ग्रामीण मौके पर आ गए। जहां लोगों ने आरोपित चालक को पकड़ने की मांग को लेकर करीब तीन घंटे जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एएसपी भी मौके पर आ गए और उन्होंने स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया।
जागरण संवाददाता, संभल : असमोली क्षेत्र में संभल जोया मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन समेत चाचा की मौत हो गई। हादसे को देख आसपास के ग्रामीण व राहगीर एकत्र हो गए। वहीं सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
वहीं हादसे की जानकारी के बाद गांव में खलबली मच गई और काफी संख्या में स्वजन संग ग्रामीण मौके पर आ गए। जहां लोगों ने आरोपित चालक को पकड़ने की मांग को लेकर करीब तीन घंटे जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एएसपी भी मौके पर आ गए और उन्होंने स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया।
दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, फायरिंग
बरेली : आपसी रंजिश में दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके ऊपर फायर किया जब वह बच गए तो आरोपितों ने धारदार हथियार से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश की। मामले में सीबीगंज थाने में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।मूल रूप से सराय तल्फी निवासी टिंकू ने पुलिस को बताया कि, वह अपने घर से दूसरे घर जा रहे थे। इसी बीच गांव का ही खेमकरन, अंकित, सत्येंद्र व उनके साथ दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन पर फायर कर दिया।
गनीमत रही कि फायर उन्हें नहीं लगा। वह दौड़े तो आरोपितों ने घेरकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर उनके स्वजन मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने फिर से हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में टिंकू के शिकायती पत्र पर सीबीगंज पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।