Move to Jagran APP

संभल में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही, गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत; परिजनों ने किया हंगामा

रजपुरा में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवती की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिर में दर्द होने पर युवती को भर्ती कराया गया था।

By Dilip Kumar Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
संवाद सूत्र, रजपुरा। रजपुरा थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से युवती की मौत हो गई। स्वजन ने गलत उपचार का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद झोलाछाप अपनी दुकान छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं नोडल अधिकारी ने दुकान को सील कर दिया है।

सिर में दर्द होने पर भर्ती कराया गया था

थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी छोटे की 18 वर्षीय बेटी निधि उर्फ छोटी को मंगलवार की शाम सिर में दर्द होने की शिकायत हुई तो स्वजन उसे थाना क्षेत्र के ही गांव जिजोड़ा डांडा में झोलाछाप के यहां ले गए। जिसके बाद झोलाछाप ने युवती को उपचार देना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें- Road Accident : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन समेत तीन की मौत, घर में छाया मातम

परिजनों का आरोप- डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया

परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने एक इंजेक्शन लगाया था, जिसके उसकी हालत और बिगड़ गई। देखते ही देखते युवती ने दुकान में ही दम तोड़ दिया। यह देख स्वजन के होश उड़ गए और उन्होंने झोलाछाप पर गलत उपचार करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक परिजनों ने हंगामा काटा।

इलाज के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार

वहीं, युवती की मौत होने से झोलाछाप के भी हाथ पावं फूल गए। वह अपनी दुकान छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से जानकारी की और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

अधिकारियों ने मामले का लिया संज्ञान

जिसके बाद नायाब तहसीलदार बबलू सिंह, सीओ डॉ. प्रदीप कुमार और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विरास यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई- थाना प्रभारी

नोडल अधिकारी ने झोलाछाप की दुकान बंद कर सील लगा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मृतका के स्वजन की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- परिवार में खूनी खेल: पिता और भाई ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, कपड़े सुखाने को लेकर हुई थी कहासुनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।