संभल में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही, गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत; परिजनों ने किया हंगामा
रजपुरा में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवती की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिर में दर्द होने पर युवती को भर्ती कराया गया था।
संवाद सूत्र, रजपुरा। रजपुरा थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से युवती की मौत हो गई। स्वजन ने गलत उपचार का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद झोलाछाप अपनी दुकान छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं नोडल अधिकारी ने दुकान को सील कर दिया है।
सिर में दर्द होने पर भर्ती कराया गया था
थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी छोटे की 18 वर्षीय बेटी निधि उर्फ छोटी को मंगलवार की शाम सिर में दर्द होने की शिकायत हुई तो स्वजन उसे थाना क्षेत्र के ही गांव जिजोड़ा डांडा में झोलाछाप के यहां ले गए। जिसके बाद झोलाछाप ने युवती को उपचार देना शुरू कर दिया।इसे भी पढ़ें- Road Accident : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन समेत तीन की मौत, घर में छाया मातम