Ration Card KYC : जल्दी करा लें राशन कार्ड से जुड़ा यह काम, देरी हुई तो नहीं मिलेगा राशन- बस करना होगा यह काम
Sambhal News in Hindi राशन कार्ड से जुड़े हर सदस्य को ई-केवाईसी शुरू हो गई है। कार्ड धारक सदस्य अपनी नजदीकी राशन की दुकान पर पहुंचकर ई- केवाईसी करा सकते हैं। इनमें कुल 1667607 यूनिट के राशन का वितरण होता है। सरकार हर महीने मुफ्त राशन का वितरण करती है। अब शासन स्तर से निर्णय हुआ है कि सभी राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराई जाएगी।
संवाद सहयोगी, बहजोई। राशन कार्ड के फर्जी यूनिट पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के अलावा अब राशन कार्ड से जुड़े हर सदस्य को ई-केवाईसी शुरू हो गई है। कार्ड धारक सदस्य अपनी नजदीकी राशन की दुकान पर पहुंचकर ई- केवाईसी करा सकते हैं। शासन स्तर से इसका आदेश जारी हो गया है।
जिले में 844 ग्रामीण क्षेत्र तथा 126 नगरीय क्षेत्र में कुल 970 सरकारी राशन की दुकानें हैं। इन पर कुल 386869 कार्ड धारक पंजीकृत है। इनमें कुल 1667607 यूनिट के राशन का वितरण होता है। 23055 कार्ड धारक अंतोदय श्रेणी के हैं। सरकार हर महीने मुफ्त राशन का वितरण करती है। अब शासन स्तर से निर्णय हुआ है कि सभी राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराई जाएगी। कार्ड धारक अपनी नजदीकी राशन की दुकान पर पहुंचकर ई-पास मशीन से ई केवाईसी करा सकते हैं।
शासन स्तर से जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार जिले में राशन कार्ड से जुड़े प्रत्येक सदस्य को ई- केवाईसी राशन की दुकानों पर की जा रही है। राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्य अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर केवाईसी करा लें।
शिवि गर्ग जिला पूर्ति अधिकारी, संभल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।