UP News : घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का बच्चा चोरी, जांच में जुटी एसओजी की टीम
बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव निवासी संजय ने बताया कि सोमवार की सुबह वह मजदूरी करने के लिए घर से निकल गए थे। पत्नी सर्वेश चार वर्षीय बेटी सोना और ढाई वर्षीय बेटा सनी घर पर थे। वहीं जबकि अन्य स्वजन पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गए थे। सुबह दस बजे के करीब दोनों बालक अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहे थे।
संसू, जागरण, पवांसा। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अतरासी में घर के बाहर खेल रहा ढाई वर्ष का मासूम गायब हो गया। स्वजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मासूम को इधर उधर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। स्वजन ने गांव में घूम रहीं भीख मांगने वाली महिलाओं पर बच्चा चोरी करने का अंदेशा जताया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी बच्चे को काफी ढूंढा, लेकिन असफल रहे। वहीं मामले में एसओजी और पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
भीख मांगने वाली महिलाएं गांव में आईं और ले गईं बच्चा
बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव निवासी संजय ने बताया कि सोमवार की सुबह वह मजदूरी करने के लिए घर से निकल गए थे। पत्नी सर्वेश चार वर्षीय बेटी सोना और ढाई वर्षीय बेटा सनी घर पर थे। वहीं जबकि अन्य स्वजन पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गए थे। सुबह दस बजे के करीब दोनों बालक अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहे थे। इसी दौरान भीख मांगने वाली कंजर समुदाय की कुछ महिलाएं मुहल्ले में आईं और भीख मांगने लगीं।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बताया कि जब एक महिला घर पर भीख मांगने पहुंची तो पत्नी सर्वेश ने महिला को आटा देने के लिए बेटी को बुलाया, लेकिन जब बेटी दरवाजे पर आटा लेकर पहुंची तो वह महिला बिना भीख लिए जा चुकी थी। कुछ बाद पत्नी सर्वेश बेटे को बुलाने के लिए बाहर गई तो वह गायब था।इधर उधर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। अन्य स्वजन भी ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश में लग गए और भीख मांगने वाली महिलाओं की पहचान करने के लिए बहजोई रेलवे स्टेशन के पास रह रहे घुमंतु परिवार (कंजर समुदाय) बहजोई जाकर तलाश की। वहीं मौके पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम पहुंच गई। पुलिस बच्चा चोरी करने और अन्य पहलू पर भी जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें : Pitbull Attack : छोटे ने बड़े भाई के परिवार पर पिटबुल कुत्तों से हमला कराया, बुरी तरह से नोच कर किया खून से लथपथ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।