Move to Jagran APP

गजब! मुर्गों की लड़ाई में दनादन लग रहे थे पैसे, पुलिस ने छापा मार 55 लोगों पर कर दी कार्रवाई

बहजोई के परतापुर गांव में साप्ताहिक बाजार के दौरान मुर्गों की लड़ाई में जुआ खेल रहे 55 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुर्गों की लड़ाई हो रही है और वहां जुआ भी खेला जा रहा है। छापेमारी के दौरान 50 से अधिक लोग मुर्गों की लड़ाई में बाजी लगाते हुए पाए गए जो जुआ के रूप में रुपये लगा रहे थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
बहजोई थाने में बैठे मुर्गों की लड़ाई कराने वाले गिरफ्तार लोग। सौ. पुलिस
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। बहजोई क्षेत्र के गांव परतापुर में साप्ताहिक बाजार के दौरान पुलिस ने मुर्गों की लड़ाई में बाजी लगाने वाले 55 लोगों को गिरफ्तार किया। यह मामला एक जुआ खेल के रूप में सामने आया, जिसमें लोग मुर्गों की लड़ाई में रुपये लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साप्ताहिक बाजार के एक विशेष स्थान पर मुर्गों की लड़ाई हो रही है और वहां जुआ भी खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार में छापेमारी की और 55 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

काफी दिनों से मिल रही थी सूचना

बहजोई के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक बाउंड्री के अंदर कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई कराते हैं और उस पर हार जीत की बाजी लगाते हैं। यह बाजी कम और ज्यादा होती रहती है। जहां हजारों रुपये की बाजी लगाई जाती है। यह एक प्रकार का एक जुआ ही है, जिसे अन्य जनपदों के लोग भी खेलते हैं।

पुलिस ने योजना बनाकर की छापेमारी

पुलिस ने पहले से योजना बनाकर मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 50 से अधिक लोग मुर्गों की लड़ाई में बाजी लगाते हुए पाए गए, जो जुआ के रूप में रुपये लगा रहे थे। पुलिस ने सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को थाने लाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो खुले और 37 मुर्गों के पैर बंधे हुए मिले 

पुलिस के अनुसार मौके से बरामद मुर्गो में दो मुर्गें खुले मिले, जिन्हें जिनके बीच लड़ाई कराई जा रही थी जबकि अलग-अलग लोगों के पास 37 मुर्गों के पैर बंधे हुए मिले, जिन्हें समय रहते लड़वाया जाता।

ये भी पढ़ेंः कुंदरकी में जमने लगा चुनावी रंग, सांसद चंद्रशेखर ने भरी हुंकार; बोले- गांव में कोई आईडी मांगने आए तो भगा देना

ये भी पढ़ेंः 13 साल से जिस 50 हजार के इनामी को आगरा पुलिस तलाश रही थी, वो गुजरात में बेच रहा था आइसक्रीम; एक गलती से हुआ अरेस्ट

कई जिलों के लोग थे शामिल

बहजोई के साप्ताहिक बाजार में यह जुआ काफी दिनों से चल रहा था। इसके लिए जनपद संभल के स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और बुलंदशहर जिले के लोग अपने-अपने मुर्गे लेकर आते और यहां दूसरे के मुर्गे के सामने रखकर उसके हार या जीतने पर जुआ खेलते हैं।

बहजोई पुलिस ने परतापुर गांव की साप्ताहिक बाजार में मुखबिर की सूचना पर लामबंदी करते हुए एक छापेमारी की, जहां से 55 लोगों को मुर्गों की लड़ाई करवाते हुए जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। मौके से दो खुले और 37 पैर बंधे मुर्गों को बरामद किया गया है। सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और जुआ अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, संभल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।