UPPCL : सुबह उठते ही निपटा लें सारे काम- यूपी के इस जिले में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नहीं आएगी बिजली
UPPCL Update बता दें कि यूपी में बिजली के संकट से आए दिन लोगों को जूझना पड़ रहा है। बता दें कि यूपी के संभल में अब बिजली विभाग सुबह 9 से 5 तक बिजली कटौती करेगा। नए पोल भी लगाए जाएंगे तथा नए तार पड़ेंगे ताकि भविष्य में विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई के साथ-साथ सुरक्षा भी दी जा सके।
संस, जागरण, चंदौसी: उपकेंद्र पावर हाउस से लाइन पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बिजली लाइन प्रणाली के सुदृढीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसमें नए पोल भी लगाए जाएंगे तथा नए तार पड़ेंगे ताकि भविष्य में विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई के साथ-साथ सुरक्षा भी दी जा सके।
इसके चलते शुक्रवार को स्टेशन रोड फीडर से स्टेशन रोड ,गीता कालोनी, मालगोदाम रोड फीडर, लक्ष्मण गंज, सुभाष रोड, रानी रामकली बाग., रायसत्ती , आजाद रोड, गुरुतेगबहादुर, विपिनमील, श्री धाम, मालगोदाम रोड और मौलागढ़ बिजली घर से 11केवी प्रेम नगर फीडर से संता मील, वहजोई रोड अड्डा, गौशाला रोड ,मिलक ,गायत्री विहार, मौलागढ़ ,पंचशील, संगम विहार आदि क्षेत्र की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी प्रथम अजय शुक्ला ने दी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली जाने के लिए कर रहे थे सवारी का इंतजार, इतने में पहुंच गई पुलिस… पकड़कर ले गई थाने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।