जमीन की पैमाइश कर रही थी महिला लेखपाल, युवक ने सबके सामने कर दी ऐसी हरकत- तुरंत जड़ दिया थप्पड़
विवाद बढ़ता देख महिला लेखपाल बिना पैमाइश के ही वापस लौट गईं। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष कार्रवाई को लेकर थाने पहुंचे लेकिन बाद में कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को रफा दफा करा दिया। वहीं महिला लेखपाल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने का विषय चर्चाओं में है। इंटरनेट मीडिया पर भी तरह तरह के टिप्पणियां की जा रही हैं।
अफसरों के निर्देश पर गांव गईं थीं महिला लेखपाल
अग्निशमन ने महिला अस्पताल और मेडिकल कालेज को भेजा नोटिस
माधोटांडा : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में छुट्टी के दिनों में अक्सर पर्यटकों की भीड़ जुट जाती है। रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है। इस दिन तो यहां पर पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों की कमी पड़ जाती है। इस शनिवार और रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शनिवार को 550 पर्यटक पहुंचे तो रविवार को 600 से अधिक पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया। सभी सफारी वाहनों को पर्यटकों ने बुक कर लिया।
पर्यटकों की संख्या अधिक हो जाने के कारण सुबह की पाली में आधे वाहनों को जोन एक और बाकी वाहनों को जोन दो में सफारी के लिए भेजा गया। इसी तरह शाम की सफारी में भी मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में सैकड़ों पर्यटक पहुंच गए। देखते ही देखते सभी सफारी वाहन बुक हो गए। मुस्तफाबाद बुकिंग काउंटर पर भीड़ लगी रही।मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पर पर्यटकों के वाहनों के लिए बनी पार्किंग भी पर्यटकों के वाहनों से फुल हो गई। मुस्तफाबाद, चूका बीच, बाइफरकेशन, सप्त सरोवर और साइफन पर भी पर्यटकों ने प्रकृति को निहारा। चूका बीच की हटें पर्यटकों द्वारा एडवांस बुक कर ली गई है।
इसके अलावा प्रतिदिन यहां सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। छुट्टियों के अलावा सामान्य दिनों में 250 से लेकर 300 पर्यटक औसतन पहुंचते हैं। वन क्षेत्राधिकारी सहेंद कुमार यादव ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर खूब रौनक है। जंगल सफारी में भी काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।