Move to Jagran APP

साहब, 'मेरा पति हेड काॅन्सटेबल है बदायूं की एक महिला को अपनी पत्नी बताता है'...महिला ने एसपी को दी शिकायत

महिला अनीता यादव ने बताया कि उसके पति हेड-कास्टेबल हैं। बिजनौर में तैनात हैं। बदायूं की महिला को अपनी पत्नी बताते हैं। घर के खर्चे के लिए भी कोई पैसा नहीं देते हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बिजनौर से मिली थी लेकिन दो माह बीत चुके हैं। उसके बाद भी अभी तक पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने संभल एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

By Bhagwant Singh Yadav Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 17 May 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
साहब, 'मेरा पति हेड काॅन्सटेबल है बदायूं की एक महिला को अपनी पत्नी बताता है'.
संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी: नगर के बहजोई रोड स्थित महिला ने अपने हेड कांस्टेबल पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने और उसको व बच्चों को पालन पोषण के लिए खर्च न देने व प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला अनीता यादव ने बताया कि उसके पति हेड-कास्टेबल हैं। बिजनौर में तैनात हैं। बदायूं की महिला को अपनी पत्नी बताते हैं। घर के खर्चे के लिए भी कोई पैसा नहीं देते हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बिजनौर से मिली थी, लेकिन दो माह बीत चुके हैं। उसके बाद भी अभी तक पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने संभल एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।