Move to Jagran APP

घर में अक्सर आता-जाता था युवक, अविवाहित युवती बन गई बिन ब्याही मां, सामने आई करतूत तो… हर किसी ने कोसा!

संभल के नखासा थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची खेत में मिट्टी में दबी मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अविवाहित मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया जिन्होंने लोकलाज के डर से बच्ची को मारने की कोशिश की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 07 Nov 2024 12:36 AM (IST)
Hero Image
संभल के नखासा पुलिस ने गिरफ्तार किया नवजात को मिट्टी में दबाने वाला आरोपी। जागरण
जागरण संवाददाता, संभल। नखासा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक ग्रामीण के खेत में रविवार को नवजात बच्ची मिट्टी में दबी मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची को कब्जे में कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद से पुलिस उसे मिट्टी में दबाने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में अविवाहित मां के साथ उसके आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला

नखासा थाना क्षेत्र के गांव में रविवार को एक ग्रामीण के खेत में नवजात बच्ची मिट्टी में दबी मिली थी, जिसके रोने की आवाज को सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और प्रधान व चौकीदार को मामले की जानकारी दी। 

इस पर उन्होंने खेत में नवजात बच्ची के खेत में मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी, जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे और बच्ची को कब्जे में कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था और तभी से बच्ची जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है। 

बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस उसके माता-पिता की खोजबीन में जुट गई थी। जहां पुलिस और चौकीदार ने संपर्क सूत्रों के माध्यम से मामले के आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को कुछ तथ्य मिले, जिसकी जानकारी के बाद सभी चौंक गए। 

अविवाहित प्रेमिका ने दिया था बच्ची को जन्म

बुधवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बच्ची को खेत में दबाने वाला आरोपी देहपा से मन्नी खेड़ा वाले रास्ते पर कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी करके मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में कर लिया और थाने ले आई। 

पूछताछ में उसने अपना नरेंद्र निवासी दरियापुर राजदेव थाना नखासा बताया। उसने कहा कि उसका पास के ही गांव निवासी एक ग्रामीण के घर आना-जाना था, जहां पर उसके संबंध ग्रामीण की अविवाहित बेटी से हो गए थे, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। 

उसने बताया कि रविवार को उसकी प्रेमिका के पेट में दर्द हुआ तो वह उसे दवा दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही बच्ची को जन्म दे दिया। ऐसे में लोकलाज के डर से दोनों ने बच्ची को मारने की नियत से मनोज के सरसों के खेत में मिट्टी से दबा दिया था। 

घटना के बाद ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’ कहावत चरितार्थ हुई और बच्ची को ग्रामीणों ने देख लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी युवती को भी हिरासत में लिया। इस मामले में पुलिस ने चौकीदार अख्तर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: कमरे में तीन दिन से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों को हुआ शक तो बुलाई पुलिस, खिड़की से अंदर देखा तो उड़ गए होश

यह भी पढ़ें: आभूषण व्यवसायी से 25 लाख की लूट, बाइक में कार से टक्कर मारकर गिराया फिर असलहे के बट से किया हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।