Move to Jagran APP

Sant Kabir Nagar News: एटीएम कार्ड बदलकर उचक्के ने छह बार में निकाला 68 हजार, मचा हड़कंप

उत्‍तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक उचक्के द्वारा एक व्यक्ति के चालू खाते से छह बार में 68 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। पैसे कटने के बाद से पीड़‍ित परेशान हो गया। उसने इसकी सूचना तुरंत एसबीआइ-महुली के शाखा प्रबंधक को दी। उन्‍होंने चालू बैंक खाते से धन की निकासी पर रोक लगा दी।

By Dilip Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 19 Jun 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
एटीएम लेकर आरोपी भाग गया था। जागरण
जागरण संवाददाता,महुली। एटीएम कार्ड बदलकर उचक्के द्वारा एक व्यक्ति के चालू खाते से छह बार में 68 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। महुली कस्बा निवासी वसीम पुत्र अब्दुल अजीज बीते 18 जून को सुबह करीब ग्यारह बजे महुली तिराहा स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया(एसबीआइ)के एटीएम से पैसा निकाले आए थे। वह अपना पिन कोड डालकर पांच हजार रुपये निकाल लिए थे।

पीछे खड़े एक युवक ने उनका यह कोड नंबर देख लिया। जैसे ही वह अपना एटीएम कार्ड रखकर निकाले गए पांच हजार रुपये को गिनने लगे। इसी दौरान पीछे खड़ा युवक अपना एटीएम कार्ड रखकर उनका एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में युवक के किए कई टुकड़े, फेंका मिला हाथ, पैर और प्राइवेट पार्ट

थोड़ी देर बाद वह युवक वसीम के एटीएम कार्ड से छह बार में उनके चालू बैंक खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिया। वहीं घर पहुंचने पर वसीम एटीएम कार्ड में इरशाद नाम देखकर अवाक हो गए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत एसबीआइ-महुली के शाखा प्रबंधक को दी।

शाखा प्रबंधक ने उनके चालू बैंक खाते से धन की निकासी पर रोक लगा दी। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फूटेज देख रही है। उचक्के को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-यूपी में 23 को होगी झमाझम बारिश, 25 को मानसून की आस, फ‍िलहाल प्रदेशभर में लू को लेकर रेड अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।