Move to Jagran APP

नवागत छात्र-छात्राओं का अभिनंदन, पुरातन को विदाई

शिक्षा के बिना समाज की परिकल्पना साकार नहीं सीमा सिंह

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 12:33 AM (IST)
Hero Image
नवागत छात्र-छात्राओं का अभिनंदन, पुरातन को विदाई

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में नवागत छात्र-छात्राओं का अभिनंदन व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में शिक्षा के समय के अनुभव एक-दूसरे से साझा किए। सरस्वती वंदना, अभिनंदन गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शिक्षा व समाज के प्रति दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।

बतौर मुख्य अतिथि महिला पीजी कालेज बस्ती के समाज शास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सीमा सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य की अनिवार्य आवश्यकता है। बिना शिक्षा के समाज की परिकल्पना को साकार नहीं किया जा सकता है। शिक्षा के बाद परिवार व समाज के प्रति कर्तव्य व जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नए विद्यार्थियों के स्वागत व यहां पढ़ाई पूरी करने वालों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है। विभागाध्यक्ष डा. विनय कुमार सिंह ने विभाग की उपलब्धियों व मेधावियों के बारे में जानकारी दी। डा. विजय कृष्ण ओझा, डा.दिनेश गुप्ता, डा. मनोज मिश्रा, डा. पुरुषोत्तम पांडेय ने भी संबोधित किया।

--

हर बच्चे को स्कूल से जोड़ें : अर्जुन

जागरण संवाददाता, मेंहदावल, संतकबीर नगर: खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद ने कहा कि हर बच्चे को स्कूल से जोड़ें। हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना शिक्षकों का कर्तव्य है। शारदा योजना का आरंभ ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए किया गया है।

गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र मेंहदावल पर ड्राप आउट (स्कूल छोड़ने वाले) बच्चों के शिक्षण के लिए चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम छह से 14 वर्ष के सभी बच्चों को अनिवार्य और निश्शुल्क शिक्षा की गारंटी देता है। उन्होंने सरकार के विभिन्न शैक्षिक योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों को सक्रिय होकर कार्य करने की बात कही। इस मौके पर प्रशिक्षक वशिष्ठ प्रसाद, गिरिजेश त्रिपाठी, अनूप कुमार सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, वैभव शुक्ल, अजय यादव, राकेश कुमार, सरवरे आलम समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।