Move to Jagran APP

Sant Kabir Nagar News: ब्लाक प्रमुख समेत 55 बीडीसी पर धोखाधड़ी का मुकदमा, अविश्वास प्रस्ताव से खुला खेल

संत कबीर नगर में ब्लाक प्रमुख समेत 55 बीडीसी सदस्यों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की जांच में फर्जी हस्ताक्षर और निशानी अंगूठा लगाए जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में दोनों पक्षों से गड़बड़ी की गई है। डीपीआरओ की तहरीर पर दुधारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 27 Sep 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जागरण
 जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। डीपीआरओ की तहरीर पर दुधारा पुलिस ने सेमरियावां की ब्लाक प्रमुख समेत 55 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की जांच करने पर इसमें लगाए गए शपथ पत्र में फर्जी हस्ताक्षर करने व निशानी अंगूठा लगाया जाना पाया गया है।

इसमें ब्लाक प्रमुख व विपक्षी दोनों पक्ष से फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके अलावा कई अन्य गंभीर खामियां उजागर हुई हैं। इसके कारण यह कार्रवाई की गयी है। दुधारा थाने में दी गयी तहरीर में डीपीआरओ राजेश सिंह ने यह उल्लेख किया है कि ब्लाक प्रमुख-सेमरियावां मजहरुन्निशा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की जांच की गयी।

इसमें पाया गया कि ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में विपक्षी पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूद की पत्नी हाजरा खातून, संगीता देवी, मनीष कुमार व वदरून्निशा के हस्ताक्षर से डाक के जरिए गत 27 जुलाई को प्रार्थना पत्र में 91 शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया था।

वहीं ब्लाक प्रमुख द्वारा गत 30 जुलाई व पांच अगस्त को प्रार्थना पत्र के साथ 75 शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए थे। इसमें फर्जी हस्ताक्षर करने, निशानी अंगूठा लगाया जाना पाया गया है। सेमरियावां ब्लाक में कुल 121 बीडीसी हैं। ऐसे में यह संभव नहीं था कि 166 शपथ पत्र दिया जा सके।

इसे भी पढ़ें-आरओ/एआरओ पेपर लीक में बिशप जानसन की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन गिरफ्तार

जांच में पाया गया कि 50 बीडीसी के शपथ पत्र हाजरा खातून आदि व मजहरून्निशा दोनों पक्षों द्वारा दिया गया है। इन 50 बीडीसी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया। इसमें से 48 बीडीसी ने अपना बयान दर्ज कराया। सभी के बयान दर्ज किए गये। 48 में से 39 बीडीसी ने हाजरा खातून के पक्ष में अपना बयान दिया है।

वहीं चार बीडीसी ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित शपथ पत्र पर किए गए हस्ताक्षर को फर्जी बताया। तीन बीडीसी ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में प्रस्तुत शपथ पत्र पर अपना हस्ताक्षर होना नहीं बताया है। एक अन्य बीडीसी ने अविश्वास के पक्ष में शपथ पत्र पर किए गए हस्ताक्षर को सही बताया।

वहीं दूसरे वाले पर बिना बताए हस्ताक्षर कराया जाना बताया। एक बीडीसी ने दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र पर अपना हस्ताक्षर करना बताया। इससे स्पष्ट है कि हाजरा खातून आदि व मजहरून्निशा एवं 50 बीडीसी नियम विरुद्ध तरीके से शपथ पत्र तैयार किया गया है। डीपीआरओ की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने ब्लाक प्रमुख समेत दोनों पक्षों के 55 बीडीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें-ट्रेनों की ढाल बनेगा रेलवे का 'कवच', 100 करोड़ का एस्टीमेट तैयार

इनके खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा

सेमरियावां की ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशा, हाजरा खातून, संगीता देवी, मनीष कुमार, वदरुन्निशा, रीता, रोहित कुमार, शनिदेवल, अमृत लाल, पंचराम, राहुल कुमार, सकीना खातून, रंगीलाल, साधना, अजय प्रकाश, धर्मात्मा प्रसाद, शांति देवी, मिथलेश, फखरुल इस्लाम, धर्मेंद्र कुमार, मो.सलीम, सुभावती, गुलाम हुसैन, नौसाद अली, जितेंद्र कुमार, इबारत हुसैन, मीरा, प्रभावती, बबीता, रुकसाना खातून, बदरुन्निशा, इजहार अहमद, नजरुल हसन, नीतू, बबिता, रवींद्र कुमार, पवनारी देवी, साधना, फिरोज अहमद, अलीसुन्निशा, पंकज कुमार, बदरे आलम, इम्तियाज अहमद, बहादुर प्रसाद, आतिफा खातून, एबाद अहमद, राधिका देवी, मीना देवी, मो.महबूब, रमेश प्रसाद, खुशनुमा खातून, शमा अदनान, अर्चना, रामदास, रामकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि सेमरियावां में कुल 121 बीडीसी हैं, लेकिन 166 शपथ पत्र प्राप्त हुए थे। जांच में गंभीर खामियां उजागर हुई हैं। ब्लाक प्रमुख व विपक्षी दोनों पक्ष के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।