Move to Jagran APP

जगुआर का फ्यूल टैंक गिरा तो दौड़ पड़े लोग; किसी ने विमान बताया, कोई बोला मिसाइल, युवाओं ने खूब खींची सेल्फी

संतकबीर नगर में खेत में अचानक भारी भरकम वस्तु तेज आवाज के साथ गिरी तो लोग सन्न रह गए। कोई विमान गिरने की बात कर रहा तो कोई मिसाइल। खेत की तरफ लोग दौड़ पड़े। थोड़ी देर बाद लड़ाकू विमान का फ्यूल टैंक होने की जानकारी मिली तो लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

By Pragati ChandEdited By: Pragati ChandUpdated: Tue, 25 Jul 2023 11:50 AM (IST)
Hero Image
फ्यूल टैंक को उठाकर वाहन तक ले जाते पुलिस और एयरफोर्स के लोग व मौके पर मौजूद ग्रामीण। जागरण
बघौली, (संतकबीर नगर), जागरण संवाददाता। बालूशासन गांव में पहले विमान और फिर मिसाइल गिरने की सूचना ने अचानक सनसनी फैला दी। बाद में लड़ाकू विमान का फ्यूल टैंक होने की जानकारी होने के बाद लोगों को राहत मिली। खेत में गिरे दो फ्यूल टैंकों को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। हालांकि, पुलिस ने उन्हें नजदीक जाने से रोक दिया।

यह है मामला

सोमवार को दिन में करीब दो बजे बालूशासन के अनिल राय के खेत में धान की फसल की गांव के ही रहने वाले झिनकू सिंचाई कर रहे थे। अचानक उन्हें आसमान से कुछ नीचे आता दिखा। चीखते हुए वह गांव की ओर भागे। इसी दौरान दो भारी भरकम आकार की वस्तु अनिल राय और बगल के भगवान दास राय के खेत में आ गिरी।

तेज आवाज सुनकर पहले तो लोग सहम गए। कोई विमान गिरने का तो कोई मिसाइल गिरने का अनुमान लगाने लगा। कुछ ही समय में खलीलाबाद कोतवाली पुलिस के साथ ही बखिरा थाने की पुलिस पहुंच गई।

पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के साथ अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश भी मौके पर पहुंचे और फ्यूल टैंक को सुरक्षित करते हुए इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों को दी।

अधिकारियों ने जब बताया कि दोनों लड़ाकू विमान में लगने वाले फ्यूल टैंक हैं तो लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों की भीड़ फ्यूल टैंक के साथ सेल्फी लेने का प्रयास करने लगी तो पुलिस ने उन्हें दूर हटाया। एयरफोर्स की टीम शाम करीब पांच बजे पहुंची और जांच शुरू की। शाम करीब साढ़े छह बजे एयरफोर्स की टीम पुलिस के सहयोग से दोनों टैंकों को वाहन पर लादकर गोरखपुर लेकर चली गई।

कब-कब क्रैश हुआ जगुआर और गिराना पड़ा ड्राप टैंक

  • 28 जनवरी 2019 : कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जगुआर ने वायुसेना स्टेशन गोरखपुर से उड़ान भरी थी।
  • 04 अगस्त 2011 : मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर में लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने गोरखपुर से वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी।
  • वर्ष 2005 : गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने वाले जगुआर में तकनीकी समस्या आने पर मऊ, घोसी क्षेत्र के जामडीह में खाली खेतों में ड्राप टैंक गिराया गया था।
  • 20 सितंबर 1999 : भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान रेलवे के बौलिया क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

राजस्थान में भी दो वर्ष पहले गिरा था फ्यूल टैंक

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 17 अगस्त, 2021 को वायुसेना के मिग-21 का फ्यूल टैंक विमान से अलग होकर खेत में गिर गया था। 2017 में जयपुर जिले के बस्सी में भी फाइटर प्लेन का फ्यूल टैंक का एक हिस्सा गिर गया था ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।