हरियाणा में लॉकडाउन में फंसे मिस्त्री ने की आत्महत्या
हरियाणा में पति की मौत से घर में कोहराम मच गया। लॉकडाउन में गांव में न पहुंच पाने से दूखित पति ने फांसी लगाकर जान दे-दी। पिता के साथ रह-रहे बेटे ने मां को मौत की सूचना दी।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 10:19 PM (IST)
संतकबीर नगर: हरियाणा में पति की मौत से घर में कोहराम मच गया। लॉकडाउन में गांव में न पहुंच पाने से दूखित पति ने फांसी लगाकर जान दे-दी। पिता के साथ रह-रहे बेटे ने मां को मौत की सूचना दी।
धनघटा थानाक्षेत्र के कुरमौल गांव के 40 वर्षीय राजेश पुत्र पल्टू सोनीपत-हरियाणा स्थित रामनगर में एक प्रतिष्ठान में खराद मिस्त्री का काम करते थे। उसे इस प्रतिष्ठान से दो कमरे का मकान भी मिला हुआ था। यहां पर ये अपने 16 वर्षीय बेटे रंजीत के साथ रह-रहे थे। 25 मार्च को लॉकडाउन प्रभावी हो जाने के बाद इस प्रतिष्ठान में ताला लटक गया। जब तक इनके पास पैसा था, तब तक इनका बेटे के साथ भोजन-पानी चलता रहा। जैसे ही पैसा खत्म हुआ, दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हुई। ये पैसा न होने की वजह से अपने गांव नहीं आ पाए। इस बीच ये बाप-बेटे किसी तरह भूख-प्यास मिटाते रहे। इससे दूखित पिता राजेश ने बुधवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बेटा रंजीत दूसरे कमरे में था। जब ये वापस इस कमरे में पहुंचा तो नजारा देखकर दंग रह गया। बेटे ने अपनी मां रमावती देवी को मोबाइल से पिता के मौत की सूचना दी। इससे मृतक की पत्नी, पिता पल्टू व बेटी अंतिमा, दिव्या व गुड़िया, बेटा अंकित का रो-रोकर बुरा हाल रहा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।