UP News: पुराने कार्य को कागज में नया दर्शाया, हड़प ली सरकारी धनराशि; जांच टीम के पूछने पर गांव के लोगों ने खोल दी पोल
UP News संतकबीर नगर में कई पुराने कार्यों को कागज में नया कार्य दर्शाकर सरकारी धनराशि हड़पने की बात सामने आई है। जांच टीम के पूछने पर गांव के लोगों ने कई परियोजनाओं पर हुए भुगतान की पोल खोल दी। सीडीओ ने बताया कि टीम को गांव में बड़े पैमाने पर गोलमाल मिला है। उसका अध्ययन किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। सांथा ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलवा मिश्र की जांच रिपोर्ट में कई पुराने कार्यों को कागज में नया कार्य दर्शाकर सरकारी धनराशि हड़पने की बात सामने आई है। डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम ने यहां पर जांच की थी। जांच टीम के पूछने पर गांव के लोगों ने कई परियोजनाओं पर हुए भुगतान की पोल खोल दी।
दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई होगी।
शिकायतकर्ता बदरूद्दीन द्वारा वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए डीडीओ सुरेश चंद्र केसरवानी, उपायुक्त-मनरेगा प्रभात कुमार द्विवेदी की तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम ने 28 दिसंबर को प्रधान, पंचायत सचिव व शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सांथा ब्लाक के ग्राम पंचायत-बेलवा मिश्र की जांच की थी।
जांच के दौरान पाया कि इब्राहिम के घर से जुम्मन के घर तक 60 मीटर लंबी नाली निर्माण कार्य की लागत 66 हजार रुपये है। कागज में नया कार्य दर्शाकर 62,579 रुपये भुगतान हुआ है। पूछने पर लोगों ने बताया कि पूर्व में 60 मीटर लंबी नाली बनी थी। वित्त वर्ष 2021-22 में उसी नाली को कागज में नया कार्य दर्शाकर भुगतान लिया गया है।
जांच में क्या पाया गया?
टीम को बड़े पैमाने पर मिला गोलमाल
ये भी पढ़ें - Gorakhpur AIIMS: क्या बनेगा भोजन... अब ये मेडिकल छात्र बताएंगे, खाने की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल के बाद किया गया फैसला देखिए रामायण के ग्राम, जहां भाइयों संग बसे हैं श्रीराम; हर मोड़ पर प्रभु के दर्शन कराती है गांवों की बसावट
टीम को गांव में बड़े पैमाने पर गोलमाल मिला है। उसका अध्ययन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। - संत कुमार, सीडीओ