Move to Jagran APP

गांवों, ब्लाकों व शिक्षण संस्थानों में लोगों ने किया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस की चल रहीं तैयारियां आयुष कवच एप पर फोटो व व्यक्तियों की संख्या की जा रही अपलोड

By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2022 12:38 AM (IST)
Hero Image
गांवों, ब्लाकों व शिक्षण संस्थानों में लोगों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दिवस को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न ब्लाक मुख्यालयों, शिक्षण संस्थानों, गांवों में गुरुवार को योगाभ्यास किया गया। आयुष कवच एप पर इसकी फोटो व इसमें शामिल व्यक्तियों की संख्या अपलोड की जा रही है। डीएम दिव्या मित्तल व सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव इसकी मानीटरिग कर रहे हैं।

खलीलाबाद ब्लाक के बढ़यपुरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षकों व गांव की महिलाओं ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा अन्य गांवों के विद्यालयों, ब्लाक परिसरों व शिक्षण संस्थानों में अधिकारियों, कर्मचारियों, गांव के लोगों ने योगाभ्यास किया। डीएम दिव्या मित्तल ने विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए 14 से 20 जून तक जनपद स्तर पर स्टेडियम, ब्लाक मुख्यालयों के परिसर तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में मैदान, स्कूल परिसर आदि पर योगाभ्यास करने का निर्देश दिया है। इस अवधि में प्रत्येक दिन आयुष कवच एप पर योगाभ्यास करते हुए फोटो व इसमें शामिल व्यक्तियों की संख्या अपलोड करने को कहा है।

वाद-विवाद में अव्या प्रथम, मृदुला व निधि द्वितीय

संतकबीर नगर: सांस्कृतिक केंद्र व पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को संतकबीर अकादमी मगहर में विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। हीरालाल रामनिवास (एचआर) इंटर कालेज खलीलाबाद की अव्या पांडेय प्रथम रहीं। इसी विद्यालय की मृदुला त्रिपाठी व निधि यादव ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कूड़ीलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज बिधियानी की छात्रा अंकिता यादव तृतीय रहीं।

सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को पांच हजार रुपये, दूसरे स्थान प्राप्त दो छात्राओं को दो-दो हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा एक हजार रुपये का पुरस्कार बैंक खाता में भेजा जा रहा है। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कलेज, एचआर इंटर कालेज, कूड़ीलाल रूंगटा इंटरमीडिएट कालेज, मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद व संतकबीर इंटर कालेज मगहर के कुल 26 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका महंत विचार दास, प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर व डा. हरिशरण शास्त्री थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।