Move to Jagran APP

Sant kabir nagar Lok Sabha Chunav Result 2024: संतकबीरनगर में सपा ने बढ़त के साथ की शुरुआत, जीत के बाद ही मिला विराम

Sant kabir nagar Lok Sabha Chunav Result 2024 पूर्व में मेंहदावल के विधायक रहे पप्पू पहली बार सांसद बने। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद की दोबारा सांसद बनने की मंशा पूरी नहीं हो पायी। इससे उनके समर्थकों पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को करारा झटका लगा। सपा की सुबह से बढ़त थी जो मतगणना के समाप्‍ती तक कायम रही।

By Dilip Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 04 Jun 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
बाएं से (सपा) प्रत्याशी लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू ने भाजपा प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद को हरा दिया।
जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। आइएनडीआइए(सपा) प्रत्याशी लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। यह बढ़त लगातार जारी रही। जीत के बाद इस पर विराम लगा। साइकिल का पीछा कर आगे बढ़ने में सुबह से शाम हो गई पर इसमें सफलता नहीं मिली।

पूर्व में मेंहदावल के विधायक रहे पप्पू पहली बार सांसद बने। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद की दोबारा सांसद बनने की मंशा पूरी नहीं हो पायी। इससे उनके समर्थकों, पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को करारा झटका लगा।

संतकबीरनगर लोकसभा सीट का परिणाम

सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद उर्फ पप्‍पू को 498695 मतदान मिले। वहीं भाजपा प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद को 406525 ही मतदान मिले। पप्‍पम ने भाजपा को 92170 मतों से हरा दिया। 

इसे भी पढ़ें-डुमरियामंज लोकसभा में कांटे का रहा मुकाबला, जगदंबिका पाल ने मारी बाजी

यूं इस तरह चक्रवार तेजी से दौड़ती रही साइकिल

आइएनडीआइए(सपा)के लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू प्रथम में 17,233 मत, दूसरे में 34,141 मत, तीसरे में 48,284 मत, चौथे में 64,794 वोट, पांचवें में 83,549 वोट, छठवें में 1,02,248 मत, सातवें में 1,19,253 मत, आठवें में 1,37,345 मत, नौवें में 1,53,571 मत,दसवें में 1,69,586 मत, 11 वें में 1,83,842 मत, 12 वें में 1,99,904 मत, 13 वें में 2,17,227 मत,14 वें में 2,33,614 मत, 15 वें में 2,50,792 मत, 16 वें में 2,64,352 मत, 17 वें में 2,79,438 मत, 18 वें में 2,94,554 मत, 19 वें में 3,07,690 मत, 20 वें में 3,21,734 मत, 21 वें में 3,37,519 मत, 22 वें में 3,50,564 मत, 23 वें में 3,66,826 मत, 24 वें में 3,81,578 मत, 25 वें चक्र में 3,94,947 मत पाए। इसी तरह आगे भी उनकी बढ़त जारी रही।

इसे भी पढ़ें-बस्‍ती में इस वजह से भाजपा प्रत्‍याशी हरीश को मिली मात, चमकी राम प्रसाद की चौधराहट

साइकिल का पीछा किए लेकिन अंतर को पार करने में नाकाम रहे प्रवीण

भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद प्रथम में 11,704 मत, दूसरे में 24,080 मत, तीसरे में 36,693 मत, चौथे में 49,327 मत, पांचवें में 60,542 मत, छठवें में 71,516 मत, सातवें में 83,365 मत, आठवें में 95,251 मत, नौवें में 1,08,293 मत, दसवें में 1,19,578 मत, 11 वें में 1,33,046 मत, 12 वें में 1,44,593 मत, 13 वें में 1,55,546 मत, 14 वें में 1,67,487 मत, 15 वें में 1,80,980 मत, 16 वें में 1,94,069 मत, 17 वें में 2,05,527 मत, 18 वें में 2,18,811 मत, 19 वें में 2,32,109 मत, 20 वें में 2,45,038 मत, 21 वें में 2,58,339 मत, 22 वें में 2,72,929 मत, 23 वें में 2,86,127 मत, 24 वें में 2,99,417 मत, 25 वें चक्र में 3,13,814 मत इसी तरह आगे भी मत पाए। साइकिल का पीछा किए लेकिन मतों के अंतर को पार करने में नाकाम रहे।

चक्रवार हाथी की यह रही चाल

बसपा के नदीम अशरफ प्रथम में 4,410 मत, दूसरे में 8,948 मत, तीसरे में 13,973 वोट, चौथे में 17,832 मत, पांचवें में 21,353 वोट, छठवें में 25,724 मत, सातवें में 30,704 मत, आठवें में 35,159 मत, नौवें में 40,066 मत, दसवें में 45,251 मत, 11 वें में 49,545 मत, 12 वें में 53,826 मत, 13 वें में 58,833 मत,14 वें में 63,881 मत,15 वें में 69,314 मत, 16 वें में 74,694 मत, 17 वें में 80,217 मत, 18 वें में 85,125 मत, 19 वें में 90,142 मत, 20 वें में 94,670 मत, 21 वें में 99,457 मत, 22 वें में 1,04,971 मत, 23 वें में 1,10,750 मत, 24 वें में 1,15,899 मत, 25 वें चक्र में 1,21,146 मत, आगे भी चक्रवार मत पाए। चुनावी मुकाबले में बसपा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।