Move to Jagran APP

UP News: संतकबीरनगर में विधायक ने निभाई यारी, दूल्हा बने ड्राइवर की चलाई गाड़ी

उत्‍तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्‍कान आ जाएगी। यहां सपा विधायक गणेश चंद्र चौहान ने अपनी दोस्‍ती दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल सपा विधायक अपने दोस्‍त विपिन की शादी में पहुंचे। अभी बरात निकलने वाली थी। इसी बीच दूल्‍हे की गाड़ी विधायक चलाने लगे। यह देखकर लोगों ने कहा- दोस्‍ती हो तो ऐसी।

By Dilip Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:21 AM (IST)
Hero Image
अपने ड्राइवर की शादी में गाड़ी चलाकर ले जाते विधायक गणेश चंद्र चौहान। फोटो इंटरनेट मीडिया
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान अपने ड्राइवर की शादी में खुद गाड़ी चलाकर दूल्हे को उसकी ससुराल पहुंचाया। विधायक के बगल में दूल्हा बनकर बैठा विपिन मौर्य लंबे समय से विधायक की गाड़ी चला रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई विधायक की प्रशंसा कर रहा है।

विधायक की गाड़ी बखिरा के मंगल बाजार का विपिन मौर्य लंबे समय से चला रहा है। विपिन विधायक के साथ तबसे जुड़ा है, जब वह संघर्ष कर रहे थे। विधायक बताते हैं कि उनकी पत्नी कालिंदी चौहान हैंसर बाजार का ब्लाक प्रमुख चुनाव हार गईं थीं। विपिन उस दौर में हमारे साथ भाई बनकर खड़ा था। बाद में विधायक की पत्नी ब्लाक प्रमुख भी बन गयीं।

विपिन की शादी गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना के हाटा बाजार में में 17 नवंबर को थी। इसमें विधायक अपने ड्राइवर की शादी में उनकी गाड़ी को चलाकर ले गए। विधायक ने बताया कि वह बखिरा से खुद गाड़ी चलाकर विपिन की ससुराल तक ले गए। वहां पर सारे कार्यक्रम में वह खुद ड्राइवर की भूमिका में रहे।

अपने ड्राइवर की शादी में गाड़ी चलाकर ले जाते विधायक गणेश चंद्र चौहान। फोटो इंटरनेट मीडिया


विपिन उनके चालके के साथ मित्र भी है। विधायक का अपने ड्राइवर की गाड़ी का सारथी बनना लोगों को चौंका दिया। यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी सब प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि दोस्ती हो तो ऐसी।

इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनाम

दहेज हत्या के आरोप में पति समेत तीन गिरफ्तार

गोरखपुर जिले में हरपुर-बुदहट क्षेत्र के अनंतपुर निवासी प्रीति साहनी की मौत के मामले पुलिस ने पति, सास और ननद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीति के पिता सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी हीरा साहनी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। प्रीति साहनी का सोमवार को फंदे से लटकता शव मिला था। जानकारी होने पर उसके पिता हिरा ने हरपुर-बुदहट थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, तीन डिग्री लुढ़का पारा; 140 पहुंचा एक्यूआइ

दहेज को लेकर उसका पति कन्हैया साहनी, सास माधुरी और ननद व देवर पुत्री को प्रताड़ित करते थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने हत्या कर फंदे से लटका दिया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।