Move to Jagran APP

UP News: पोस्टर लगाकर डाका डाल रहे लुटेरे… बेतहाशा चोरियों से दहशत में पूरा गांव, लोग रतजगा करने काे मजबूर

पिछले कुछ महीनों से जनपद में चोरियों की बाढ़ आ गई है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजर रहा है जब कहीं न कहीं चोरियां हो रही हैं। इस बीच कुछ गांवों में डाका डालने के पोस्टर लगने से लोगों में खौफ समा गया है। लोग दहशत में हैं। पुलिस भी सक्रिय हुई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोग में डर है।

By Raj Narayan MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 02 Jan 2024 11:41 PM (IST)
Hero Image
गांव-गांव रतजगा करने को मजबूर हो रहे ग्रामीण
जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर। पिछले कुछ महीनों से जनपद में चोरियों की बाढ़ आ गई है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजर रहा है, जब कहीं न कहीं चोरियां हो रही हैं। इस बीच कुछ गांवों में डाका डालने के पोस्टर लगने से लोगों में खौफ समा गया है। लोग दहशत में हैं। 

गांव-गांव टीम बनाकर लोग रतजगा कर रहे हैं। पुलिस भी सक्रिय हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोग में डर है। इस बीच जो चोरियां हो रही हैं वह भी कुछ अलग हैं। कई जगहों पर तो एक ही रात आठ से दस घरों को निशाना बनाया गया है।

लोग रतजगा करने को मजबूर

कई स्थानों पर सिलसिलेवार हुई चोरी की घटनाओं ने लोगों को सकते में डाल रखा है। गांव-गांव लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने भी विभिन्न थाना क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया है, जिसके क्रम में लोग रात में जागकर पहरा दे रहे हैं। 

दुधारा थाना क्षेत्र के चिउटना, कानपारा, दानोकुइयां के बाद रविवार को बेलहर के खजुरिया में डाका डालने का पोस्टर लगने के बाद से गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घटनाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही अब पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप भी लगने लगा है। 

फिलहाल, पुलिस के अलावा एसओजी, स्वाट, सर्विलांस को पुलिस के सहयोग के लिए लगाया गया है, लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। बस्ती जनपद में पोस्टर लगने के बाद कथित तौर पर डाका डालने की चर्चा ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

रात्रि गश्त व पहरा के बाद भी कैसे हो रही चोरियां

थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई हैं। दुधारा, बेलहर, धनघटा, महुली, कोतवाली खलीलाबाद सहित अन्य थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह के भीतर कई घरों में चोरी की घटनाएं हुईं। पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने व गांव-गांव पहरा होने का दावा कर रही है। उसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। जिससे पुलिस के दावे भी कागजी साबित हो रहे हैं।

पुलिस क्षेत्रों में सक्रिय है। रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हो रहा है। डाका डालने वाले पोस्टरों को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। जल्द ही इस मामले से पर्दा उठ जाएगा। जो भी ऐसा कर रहा है, पुलिस उस तक जल्द पहुंच जाएगी।

-सत्यजीत गुप्ता, पुलिस अधीक्षक।

खजुरिया गांव में लगे पोस्टर का एसपी ने की जांच

बेलहर थाना क्षेत्र के खजुरिया में रविवार को अज्ञात लोगों के द्वारा डाका डालने का पोस्टर लगाया गया था, जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पोस्टर लगने के बाद एसपी सत्यजीत गुप्ता, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, थाना प्रभारी सरोज शर्मा के साथ मंगलवार को खजुरिया गांव पहुंचे। 

घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों से बातचीत करके सुरक्षा का भरोसा दिया। पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से वार्ता कर गांव के बाहर व घर पर सीसी कैमरा लगाने की बात कही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।