UP Police Bharti: पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने से लटके अभ्यर्थियों के चेहरे, सरकार को ही सिखा दिया सही-गलत का पाठ
UP Police Bharti Exam Cancel शनिवार को जब परीक्षा रद होने की जानकारी हुई तो अभ्यर्थियों में मायूसी छा गयी। उनका कहना है कि सरकार परीक्षा लेने के पहले गोपनीयता का ख्याल करें। गोपनीयता भंग होने और परीक्षा रद्द होने से सभी को परेशानी झेलने के साथ साथ मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। आगामी छह माह के भीतर ही पुन परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
महिनों से दिन-रात एककर के यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। 18 फरवरी को मेरी परीक्षा थी परीक्षा में कुछ ही प्रश्न नहीं किया था। बाकी सभी प्रश्न किया था। लेकिन पेपर निरस्त होने से तनाव बन गया है। - अंचल गुप्ता, खलीलाबाद
परीक्षा रद्द होने से मायूस हूं। इस बार पेपर आसान आया था। जिसके चलते लगभग सभी प्रश्नों को किया था। लेकिन अब परीक्षा ही निरस्त कर हो गई है। अब पता नहीं अगली बार कैसा पेपर आएगा। - आनंद तिवारी, पैली खास