संतकबीर नगर के उत्कर्ष श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय खेल में दिखाया दम, सीएम योगी करेंगे सम्मानित
यूपी के संतकबीर नगर जिले के उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बरेली में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यूपी की टीम ने सात में से छह मैच जीते और फाइनल में उपविजेता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 दिसंबर को उत्कर्ष सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। उत्कर्ष गोरखपुर के शारदापुरी कालोनी के निवासी हैं ।
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र के मंझरिया गांव के उत्कर्ष ने बरेली में हुए चार दिन तक राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल अंडर-17 प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था। यूपी की टीम सात में से छह मैच जीती। फाइनल मुकाबले में यूपी की टीम उप विजेता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी दस दिसंबर को सम्मानित करेंगे।
बरेली में छह से दस नवंबर तक चार दिन तक चले इस प्रतियोगिता में उत्कर्ष ने यूपी टीम से खेला था। यूपी टीम सात में से छह मैच जीती। फाइनल में विद्या भारती से कड़ा मुकाबला हुआ। यूपी की टीम इसमें उप विजेता रही। इस प्रतियोगिता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 68 टीम ने भाग लिया था। इसमें 35 बालक व 33 बालिका वर्ग की टीमें थीं। कुल 797 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
क्या करते हैं उत्कर्ष के पिता?
उत्कर्ष गोरखपुर के शारदापुरी कालोनी के निवासी हैं। उत्कर्ष के पिता प्रदीप श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनकी मां पूजा श्रीवास्तव गृहिणी हैं। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाली सभी शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 10 दिसंबर को संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को सम्मानित करेंगे।
इसमें राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 2,100 रुपये, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 3,100 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। उत्कर्ष ने राज्य व राष्ट्रीय दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।