एकता की अनूठी मिसाल, UP के इस गांव में जिम्मेदारों ने नहीं सुना तो ग्रामीणों ने खुद तैयार किया पुल
संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल ब्लाक के सांड़े कला गांव के लोगों ने एकजुटता की मिसाल कायम करते हुए चंद घंटों में पुल तैयार कर दिया। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदारों से काफी दिनों तक गुहार लगाई लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी। हार मान कर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए खुद ही राह आसान करने की ठानी और कर दिखाया।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 26 Aug 2023 10:04 AM (IST)
बनकासिया (संतकबीर नगर), सुभाष सिंह। अधिकारियों और जिम्मेदारों से समस्या दूर करने का रोना रोते-रोते थक चुके मेंहदावल ब्लाक के सांड़े कला गांव के लोगों ने एकजुटता दिखाई और नाले पर खुद बांस-बल्ली का पुल तैयार कर लिया। सुबह गांव के लोग नाले के पास पहुंचे और पुल बनाना शुरू कर दिया। चंद घंटे में ही आवागमन के लिए पुल तैयार हो गया। ग्रामीणों का यह प्रयास जिम्मेदारों को आइना दिखा दिया।
इन लोगों ने तैयार किया पुल
नाले पर पुल तैयार कर रहे गांव के गांव के रविंद्र सिंह, राजेश गोंड़, बल्लाम चौधरी, कतवारू, सत्यनारायण, रुदल, रामकवल, संतोष सिंह, कप्तान सिंह, दिनेश, राकेश, शिवपूजन, रमजान आदि ने कहा कि नाले पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। जिम्मेदारों से कहते-कहते थक चुके गांव के लोग शुक्रवार को जनसहयोग से बांस का वैकल्पिक पुल तैयार कर लिया।
दूर हुई आवागमन की बाधा
अब आवागमन की बाधा दूर हो गई है। सांड़े कला गांव के पास से बूढ़ी राप्ती का नाला गुजरता है। इसमें घुसकर स्थानीय लोग आने-जाने को मजबूर थे। नाले के उस पर गांव के लोगों को अपने खेत में जाने के लिए करीब तीन किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता था।कई बार ग्रामीणों ने समस्या तहसील दिवस में अधिकारियों को बताई।जनप्रतिनिधियों से भी पुल निर्माण की बात कही। हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था। ग्रामीणों की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा था। गांव के लोगों ने बताया कि वर्षों से हम लोग पानी में घुसकर अपने खेतों में जाते थे। सरकारें बदलती रहीं लेकिन पुल नहीं बन सका। अब मजबूरी में वैकल्पिक पुल तैयार करना पड़ा।
इस संबंध में मेंहदावल के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि गांव के लोगों ने नाले पर बांस-बल्ली का पुल तैयार किया है, इसकी जानकारी मिली है। वह प्रयास करेंगे कि जल्द ही वहां पक्के पुल का निर्माण हो। इसके लिए वह व्यक्तिगत प्रयास करेंगे। वैसे ग्रामीणों को वह सलाम करते हैं कि उन्होंने खुद ही अपनी समस्या मिलजुल कर दूर कर ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।