Sant Kabir Nagar News: पोल से लटकता मिला युवक का शव, घरवाले बोले- बेटे की हुई है हत्या
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक का शव बिजली के पोल से लटका हुआ मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि मामूली बात को लेकर उनके बेटे की हत्या हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेलहर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का शव बिजली के पोल से लटकता हुआ मिला है।
युवक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बेलहर थाने में नामजद आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है। बेलहर पुलिस को दिए तहरीर में अनीता देवी पत्नी लालचंद निषाद ग्राम भेड़ौरा पिकौरा थाना बेलहर कला ने उल्लेख किया है कि मंगलवार की देर रात 8 बजे प्रार्थी का पुत्र मोहित कुमार ( 22) घर आ रहा था। रास्ते में डिलीवरी पाइप फैलाया गया था।
इसी बात को लेकर कुछ लोगों से मेरे पुत्र का विवाद हुआ। मैं अपने पुत्र को समझाने के लिए मौके पर गई थी। हमारे पुत्र ने कहा कि तुम घर जाओ, अभी हम कुछ देर बाद वापस आएंगे। इसी बात को लेकर आरोपितों ने हमारे पुत्र को मारपीट कर जान से मार डाला।
रोते-बिलखते परिजन।- जागरण
इसे भी पढ़ें-गोरक्ष नगर मंडल से भाजपा के सक्रिय सदस्य बने योगी, जारी की गई पहली सूची युवक का शव तीसियहवा घाट शिव मंदिर के परिसर में पोल से लटकाता मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेलहर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जांच पड़ताल व साक्ष्य संकलन किया जा रहा हैं। मृतका की माता के द्वारा हत्या की तहरीर दिए जाने के बाद मामले में हत्या की आशंका बलवती हो रही है। मृतक मोहित कुमार।- जागरण
फिलहाल पुलिस अभी इसे संदिग्ध मृत्यु बता रही है। घटना से मृतक के परिवार के लोग काफी दुखी हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर किया है।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में नहाय- खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, खरना आज बेलहर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार केस दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।गांव में पेड़ पर लटका मिला मजदूर का शवबखिरा थाना के खुरजहना गांव निवासी मजदूर का शव मंगलवार को सुबह उसके गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। कुछ लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वे शोर मचाने लगे। इस पर स्वजन के अलावा कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भट्ठे पर ईंट पथाई करने वाले युवक की मृत्यु को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। मृतक के घर में मातम छा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इसे भी पढ़ें-गोरक्ष नगर मंडल से भाजपा के सक्रिय सदस्य बने योगी, जारी की गई पहली सूची युवक का शव तीसियहवा घाट शिव मंदिर के परिसर में पोल से लटकाता मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेलहर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जांच पड़ताल व साक्ष्य संकलन किया जा रहा हैं। मृतका की माता के द्वारा हत्या की तहरीर दिए जाने के बाद मामले में हत्या की आशंका बलवती हो रही है। मृतक मोहित कुमार।- जागरण
फिलहाल पुलिस अभी इसे संदिग्ध मृत्यु बता रही है। घटना से मृतक के परिवार के लोग काफी दुखी हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर किया है।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में नहाय- खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, खरना आज बेलहर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार केस दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।गांव में पेड़ पर लटका मिला मजदूर का शवबखिरा थाना के खुरजहना गांव निवासी मजदूर का शव मंगलवार को सुबह उसके गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। कुछ लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वे शोर मचाने लगे। इस पर स्वजन के अलावा कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भट्ठे पर ईंट पथाई करने वाले युवक की मृत्यु को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। मृतक के घर में मातम छा गया है।