Move to Jagran APP

पांच दारोगा समेत 25 पुलिसकर्मियों को निगोही थाने से हटाया, पुलिस लाइंस भेजा

जेएनएन शाहजहांपुर विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। पांच दार

By JagranEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 12:30 AM (IST)
Hero Image
पांच दारोगा समेत 25 पुलिसकर्मियों को निगोही थाने से हटाया, पुलिस लाइंस भेजा

जेएनएन, शाहजहांपुर : विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। पांच दारोगा समेत 25 पुलिसकर्मियों को रविवार को थाने से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया गया। जिससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। वहीं पुलिस के अधिकारी एक ही थाने में लंबे समय से तैनाती व प्रशिक्षण के लिए कुछ पुलिस लाइंस भेजने का दावा कर रहे है।

निगोही थाने में तैनात पांच दारोगा व 20 कांस्टेबलों को रविवार को एसपी एस आनंद ने हटा दिया है। सभी को पुलिस लाइंस भेजा गया है। जिन पुलिसकर्मियों को निगोही थाने से हटाया गया है उसमे उपनिरीक्षक मोहम्मद मतीन, राजेश कुमार, अजय वर्मा, प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार शामिल है। इसके अलावा हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल धीरज कुमार, विक्रांत सिंह, शबाबुल, सचिन कुमार, प्रेम वीर सिंह, दिनेश, किशनपाल सिंह, अनुराग चौधरी, वसीम सैफी, अनिल कुमार, गौरव कुमार, सूरजपाल, अतुल कुमार, कपिल नागर, ईश्वर चंद्र, अरविद, कपिल कुमार, सचिन यादव, चालक रवीन कुमार शामिल है। इनके स्थान पर पुलिस लाइंस से ही पुलिसकर्मियों को भेजा जा रहा है।

मतदान के दौरान भाजपा समर्थकों पर हुआ था लाठीचार्ज

14 फरवरी को मतदान के दौरान फर्जी मतदान को लेकर भाजपा व सपा समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। भाजपा समर्थक जब थाने पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया था। जिसके बाद पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के आवास के बाहर पथराव व फायरिग भी हुई थी। भाजपा नेताओं ने जब थाने का घेराव किया था तब एसओ दिलीप कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। बताया जाता है कि लाठीचार्ज के दौरान यह पुलिसकर्मी भी थे। विधानसभा चुनाव के बाद एक साथ सभी को थाने से हटाने का कारण भी यह माना जा रहा है।

सीओ ने कहा ठीक से नहीं निभा रहे थे जिम्मेदारी

25 पुलिसकर्मियों को एक साथ थाने से हटाने के सवाल पर सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया के तहत सभी को हटाया गया है। इसमे कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे थे। जबकि कुछ ऐसे है जो काफी समय से इसी थाने में तैनात थे। उन्होंने भाजपा समर्थकों पर हुए लाठीचार्ज प्रकरण में कार्रवाई से इन्कार कर दिया। लाइन हाजिर या फिर किसी घटना को लेकर इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। एक सामान्य प्रक्रिया के तहत पुलिस लाइंस भेजा गया है। जहां सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एस आनंद, एसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।