Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train Cancelled List : 60 ट्रेनों के निरस्त होने की लिस्ट जारी, एक महीने तक रहेंगी कैंसल- इस वजह से लिया गया फैसला

UP News in Hindi बता दें कि रेलवे ने करीब 60 ट्रेनों के कैंसल होने की लिस्ट जारी की है। ट्रेन कैंसल होने के बाद अब यात्रियों को काफी मुश्किल हो सकती है। बता दें कि कनेक्टिविटी न होने के कारण इन ट्रेनों को उस पर नहीं ले सकते थे। जिस कारण पीछे से आ रही ट्रेनों को जहानीखेड़ा बरतारा उचौलिया या आउटर पर रोक दिया जाता था।

By Ambuj Kumar Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 04 Jul 2024 10:52 PM (IST)
Hero Image
60 ट्रेनों की कैंसल होने की सूची जारी की गई है।

संस, रोजा।  सात जुलाई से शुरू होने वाले जंक्शन के यार्ड में रिमाडलिंग के तहत प्री-नान इंटरलाकिंग व इंटरलाकिंग कार्य कराया जाएगा। ऐसे में एक माह तहत यात्रियों की दिक्कत बढ़ेगी। जंक्शन पर रुकने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। हालांकि लखनऊ की ओर से आने वाले गाड़ियों का ठहराव रहेगा।

60 ट्रेनों को निरस्त करने की सूची जारी

मेगा ब्लाक में मुरादाबाद रेल मंडल की करीब 60 ट्रेनों को निरस्त करने की सूची जारी की गई है।  जंक्शन की सीतापुर ब्रांच लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने के लिए रिमाडलिंग कार्य होगा। अभी तक सीतापुर ब्रांच लाइन की ओर से आने वाली ट्रेनों को एक व दो नंबर लाइन पर ही लिया जा सकता था।

तीन व चार नंबर लाइन खाली होने के बाद भी कनेक्टिविटी न होने के कारण इन ट्रेनों को उस पर नहीं ले सकते थे। जिस कारण पीछे से आ रही ट्रेनों को जहानीखेड़ा, बरतारा, उचौलिया या आउटर पर रोक दिया जाता था। इंटरलाकिंग के बाद इन दोनों लाइन से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। जिससे लखनऊ मार्ग से आने वाली ट्रेनों के साथ सीतापुर मार्ग से आने वाली ट्रेनों को भी तीन व चार नंबर लाइन के साथ यार्ड में लाने की व्यवस्था हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : UP News : दिल्ली से घर आ रहा था युवक, बैग में था कुछ ऐसा- कार सवारों की पड़ गई नजर और फिर चंद सेकेंड में...

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें