Move to Jagran APP

Laddu Gopal: ऐसी है लड्डू गोपाल की सेवा; पूजा करते हाथ से छूटी भगवान की मूर्ति तो डॉक्टर से रो-रोकर लगाई गुहार, इलाज को बुलाई एंबुलेंस

Shahjahanpur News In Hindi शाहजहांपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक भक्त चिकित्सक से अपने लड्डू गोपाल के इलाज की गुंहार लगाता दिखा। उसने इलाज कराने के लिए एंबुलेंस भी बुला ली। नौ किलोमीटर दूर एक अस्पताल में अपने लड्डू गोपाल को लेकर पहुंचा। चिकित्सकों ने उसे आश्वत किया कि उसके लड्डू गोपाल बिल्कुल स्वस्थ्य हैं उसके बाद वो वापस गया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
शाहजहांपुर : लड्डू गोपाल का इलाज कराने को बुलाई एंबुलेंस, चिकित्सक से रो-रोकर लगाई गुहार
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। चर्चित भजन भगत के बस में हैं भगवान की तरह विकासखंड खुटार के सुजानपुर गांव में मामला सामने आया है। गांव के रिंकू कई दिनों से लड्डू गोपाल की मूर्ति की सेवा कर रहे हैं। स्नान कराते समय मूर्ति उनके हाथ से छूट गई तो इलाज कराने के लिए 108 एंबुलेंस को बुला लिया।

चालक व एमटी से जिद कर मूर्ति को लेकर नौ किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचे। यहां चिकित्सक को मूर्ति दिखाते हुए चोट लगने का इलाज करने की गुहार लगाई तो सभी दंग रह गए। चिकित्सक के नाराजगी जताने पर रिंकू फूट फूटकर रोने लगे। जिसके बाद उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया गया।

ये भी पढ़ेंः BJD ने 9 लोकसभा और 72 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार, ये नेता होंगे आमने-सामने; देखें लिस्‍ट

चिकित्सक ने कहा कि तुम्हारे लड्डू गोपाल बिलकुल ठीक हैं, लेकिन वह गोद में मूर्ति रखकर इलाज कराने की जिद पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे तक समझाने के बाद जैसे-तैसे रिंकू को वापस घर भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः 'टिकटों को लेकर सपा में चाचा-भतीजे में जंग', बिजनौर-नगीना सीट से प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। उसे समझाकर घर भेज दिया गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।