युवकों ने चीतल को मारी गोली, मौत
बाइक सवार युवकों ने चीतल को गोली मार दी, इससे उसकी मौत हो गई।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 May 2018 11:14 PM (IST)
कांट : बाइक सवार युवकों ने चीतल को गोली मार दी, इससे उसकी मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे आरोपित भाग चुके थे। बाद में वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घटना क्षेत्र के नवीपुर गांव की है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे बाइक सवार तीन युवक यहां पहुंचे। उन्होंने खेतों की तरफ घूम रहे चीतल पर एक के बाद एक दो गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद घायल चीतल दौड़कर कुछ दूर एक अमरूद के बाग में जाकर गिर गया। सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक युवक बाइक लेकर वहां से भाग चुके थे। उनका पीछा करके पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, साथ ही गोली मारने का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी हरीश राजपूत, वन विभाग के एसडीओ अनिकेत ¨सह, वन रेंजर आरपी ¨सह, वन रक्षक केपी ¨सह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चीतल को लेकर सभी लोग पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां पशु चिकित्सक डा. गया प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया। ------------- 315 बोर की दो गोलियां मिलीं
डॉ. गया प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम में चीतल के शरीर से दो गोलियां निकली हैं। दोनों 315 बोर की हैं। इस मामले में वन विभाग व पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमे दर्ज कराए हैं।
---------
वयस्क था चीतल एसडीओ अनिकेत ¨सह ने बताया कि चीतल की उम्र लगभग दो वर्ष थी। उसके सींग लगभग चार इंच के थे। इस तरह से वह वयस्क था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ----------- इससे पहले भी हुई घटनाएं करीब चार माह पहले निगोही के ऊन गांव में हिरण का बच्चा घायल अवस्था में मिला था। उसके शरीर पर घाव के निशान थे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम उसे इलाज के लिए ले गई थी, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। जांच में कुत्ते के हमले में घायल होने की बात सामने आई थी। - आठ माह पूर्व अल्हागंज के वजीरपुर गांव में रामगंगा के पास हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। उसको घायल अवस्था में वन विभाग की टीम ने पशु अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद वह स्वस्थ हो गया था। - 11 माह पूर्व अल्हागंज के रामपुर चिलौआ गांव में घायल हिरण मिला था। उसको पशु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। हिरण पर कुत्तों ने हमला किया था। ---------- हिरण की प्रजाति हिरण की कई प्रजातियां होती हैं, जिनमें चीतल एक है। चीतल की त्वचा का रंग हल्का लाल-भूरे रंग का होता है और उसमें सफ़ेद धब्बे होते हैं। चीतल के सींग अमूमन तीन शाखाओं वाले होते हैं। ---------- तीन साल की जेल डीएफओ मनोज खरे ने बताया कि वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत ऐसे मामले में अधिकतम 25 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा आरोपित को तीन साल के लिए जेल भेजा जा सकता है। --------- वर्जन : कांट क्षेत्र में चीतल का शव मिला है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मनोज खरे, डीएफओ ----------- गांव में चीतल की गोली मारकर हत्या हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच की जाएगी। जो भी आरोपित हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। हरीश राजपूत, थाना प्रभारी, कांट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।