Move to Jagran APP

फाइलों से बाहर नहीं निकली सीवर लाइन

नगर निगम बनने के बाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का तोहफा मिल गया। इससे लोगों में शहर के कायाकल्प होने की उम्मीद जागी।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Dec 2019 06:04 AM (IST)
फाइलों से बाहर नहीं निकली सीवर लाइन

जेएनएन, शाहजहांपुर : नगर निगम बनने के बाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का तोहफा मिल गया। इससे लोगों में शहर के कायाकल्प होने की उम्मीद जागी। 23 जुलाई को कैबिनेट की मीटिग में सीवर लाइन के लिए करीब 377 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली। इससे करीब 186 किमी सीवर लाइन बिछाकर जनता की तमाम समस्याओं का निस्तारण हो सके। 73 करोड़ की पहली किस्त भी स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी यह योजना इधर से उधर फाइलों में ही घूम रही है। शहर में सीवर लाइन की मंजूरी इससे पहले वर्ष 1979-80 में भी मिली थी। लेकिन तब धन आवंटन न होने के कारण कार्य रुक गया था। मौजूदा समय में अमृत योजना से शहर के पार्कों का कायाकल्प जरूर नगर निगम प्रशासन ने कराना शुरू कर दिया है।

नदियों में बढ़ रही गंदगी

सीवर लाइन पड़ने से गर्रा व खन्नौत नदी को प्रदूषण से निजात मिलेगी। लेकिन मौजूदा समय में नदियों की स्थिति बेहद दयनीय है। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से खन्नौत नदी के किनारे कूड़ा डाला जा रहा है। जबकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

जलभराव से मिलेगी निजात

शहर में मौजूदा समय मे जल भराव एक बड़ी समस्या है। बारिश के दिनों में लोगों को सड़कों पर निकलना तक दूभर हो जाता है। सीवर लाइन से जलभराव की भी दिक्कत दूर हो जाएगी।

सात बनने है ओवरहेड टैंक

अमृत योजना में महानगर में सात ओवरहेड टैंक बनेंगे है। जिसमे गर्रा पुल के पास निर्माण कार्य करीब 70 फीसद पूरा हो चुका है। इसके अलावा मुहल्ला किला, अहमदपुर रेती, गडीगाड़ीपुरा, अंटा चौराहा, सुभाषनगर व निसरजई में बननी है। ताकि घर-घर पानी की सप्लाई पहुंच सके। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। मघई टोला पर एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व मुख्य पंपिग स्टेशन बनेगा। सीवर के लिए शहर के 35 मुहल्लों चयनित किए गए हैं।

ये होंगे लाभ

- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से शुद्ध होकर नदी में बहेगा नालों का पानी

- पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बल, शहर में होगी साफ सफाई

- नाले नालियों में नहीं रुकेगी गंदगी, शौचालय के लिए नहीं बनाने पड़ेगे टैंक

- नदियों को मिलेगा नया जीवन, प्रदूषण से मिलेगी निजात

स्मार्ट सिटी के लाभ :

- स्मार्ट सिटी में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, लगेंगी ट्रैफिक लाइट

- इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं मिलेंगी, बेहतर होगी यातायात व्यवस्था

- फ्लाई ओवर व अंडरपास बनाए जाएंगे, प्रदूषण की रोकथाम के होंगे इंतजाम

- महानगर में सफाई के साथ ही बिजली, पानी व अन्य व्यवस्थाएं होंगी ज्यादा बेहतर

- मल्टीनेशनल कंपनियां व बड़े ब्रांड शहर में करेंगे निवेश, मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं पब्लिक की बात

सरकार योजनाएं तो तमाम चला रही है। लेकिन इनमे धरातल पर नाम मात्र ही उतर पा रही हैं। सभी योजनाओं का लाभ जनता को समय पर मिल जाना चाहिए। सत्यम शर्मा सीवर लाइन की जब एक किस्त जारी हो चुकी है तो निर्माण में देर नहीं होनी चाहिए। अन्य कार्य भी निर्माणाधीन है। वो जल्द पूरे हों, जिससे जनता को लाभ मिले सके।

विजय रस्तोगी फोटो : 29एसएचएन 7

सरकार का फोकस सबसे ज्यादा स्वच्छता पर रहता है और नदियों के आस-पास सबसे ज्यादा गंदगी है। इस ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

रविद्र सिंह शहर में काम तो तमाम शुरू करा दिए गए है। लेकिन वह पूरे कब होंगे यह पता नहीं। पेयजल व्यवस्था व सफाई के कार्य सबसे पहले पूरे होने चाहिए।

वीरेंद्र मेहरोत्रा -------

सीवर लाइन के लिए एक किस्त जारी हो गई है। लेकिन अभी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

जगदीश सिंह, एई जल निगम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।