Shahjahanpur: सरकारी अस्पताल की जगह महिला का प्रसव कराने झोलाछाप के पास लेकर पहुंची थी 'आशा'
Shahjahanpur आशा कार्यकर्ता दो गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने के नाम पर सिंधौली लेकर पहुंची लेकिन यहां अपने कमीशन के चक्कर में अस्पताल के पास में झोलाछाप की दुकान में लेकर पहुंच गई। सीएमओ की टीम छापा मारने से पहले प्रसव कराने वाला झोलाछाप भाग गया।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Sun, 05 Feb 2023 04:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। ताकि सुरक्षित व संस्थागत प्रसव कराए जा सके। लेकिन कुछ आशा कार्यकर्ता ऐसी है जो लालच में आकर न सिर्फ विभाग की छवि को खराब कर रही है बल्कि जच्चा-बच्चा के जीवन से भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रही है।
ताजा मामला विकास खंड सिंधौली क्षेत्र में सामने आया है। आशा कार्यकर्ता रामकली व मंजू दो गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने के नाम पर सिंधौली लेकर पहुंची लेकिन यहां अपने कमीशन के चक्कर में अस्पताल के पास में झोलाछाप की दुकान में लेकर पहुंच गई। जहां उसके प्रसव कराने की तैयारी शुरू करा दी गई।
किसी ने इसकी जानकारी सीएमओ डा. एसपी गौतम को दे दी। उन्होंने चिकित्साधिकारी डा. गौरव सक्सेना को टीम सहित तत्काल मौके पर जांच करने के लिए भेजा। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही प्रसव कराने वाला झोलाछाप भाग गया।
दोनों आशाओं को टीम ने मौके पर पकड़ा
मौके पर क्षेत्र के ही बरुआरा गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी गोल्डी समेत कई महिलाएं मिली। दोनों आशाओं को भी टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद गर्भवती महिलाओं को उनके स्वजन निजी अस्पतालों में लेकर चले गए।
सीएमओ के फोन आते ही पहुंचा दी सूचना
चिकित्साधिकारी के पास जैसे ही सीएमओ का फोन पहुंचा तो इसकी जानकारी अवैध रूप से प्रसव कराने वाले स्टाफ को भी जानकारी मिल गई। यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुछ कर्मचारियों की भी इसमे मिलीभगत की बात सामने आ रही है।इनका कहना है
चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से जो भी अस्पताल चल रहे है उन सभी पर कार्रवाई कराई जाएगी। -डा. आरके गौतम, सीएमओ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।