Move to Jagran APP

कठपुरा पुल का निर्माण शुरू, घटेगी ब्लॉक से दूरी

खन्नौत नदी पर कठपुरा पुल बनाने की मांग आखिरकार पूरी हुई। राज्य सेतु निगम ने पुल का निर्माण शुरू करा दिया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 May 2020 07:37 AM (IST)
कठपुरा पुल का निर्माण शुरू, घटेगी ब्लॉक से दूरी

जेएनएन, पुवायां/ सिधौली, शाहजहांपुर : खन्नौत नदी पर कठपुरा पुल बनाने की मांग आखिरकार पूरी हुई। राज्य सेतु निगम ने पुल का निर्माण शुरू करा दिया। इसके साथ ही अब ग्रामीणों को पैंटून पुल से मुक्ति मिल जाएगी। कई गांवों की ब्लाक से दूरी घट जाएगी।

ब्लॉक के कठपुरा घाट पुल निर्माण के लिए काफी दिनों से मांग उठ रही थी। ग्रामीणों को पैंटून पुल का सहारा लेना पड़ता था। सबसे अधिक बारिश के दिनों में दिक्कत होती थी। इसके निर्माण होने से करीब 14 किमी की दूरी घट जाएगी और कई गांव आपस में जुड़ जाएंगे। पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणाों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है। पुवायां में चुनावी जनसभा गांव झुनकाई लाल के ग्रामीणों ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पुल निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के संज्ञान लेने पर स्थानीय प्रशासन ने प्रयास शुरू किए। 27 मार्च 2020 को पुल के निर्माण की मंजूरी मिल गई थी। गुरुवार को इसका निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। पुल निर्माण होने से आसपास के काफी गांव ब्लॉक से सीधे जुड़ जाएंगे। सिधौली आने के लिए बारिश के दिनों में 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी। अब यह दूरी घटकर छह किलोमीटर रह गई है। पुल का निर्माण राज्य सेतु निगम करा रहा है।

---------

पुल की रूपरेखा व खर्च

- पुल की लंबाई 90.23 मीटर

- 1212.19 लाख रुपये वित्तीय स्वीकृति

- नाबार्ड से स्वीकृत ऋण 964.23 लाख

- राज्य सरकार की तरफ से 241.7 लाख

- 2019-20 में अवमुक्त धनराशि 328.67

-----------

इन गांवों को मिलेगी राहत

कठपुरा, पनवाड़ी, नगला, शाहजहां, कुबेरपुर, बचुइया, नथुआपुर, अख्तयार, पांता, रखिया बुजुर्ग, खिरिया, मूढ़ा फत्तेपुर, गरगैया, ककरोआ, भायपुर, तिलोकपुर, दाउदपु, मियांपुर, बिलंदपुर गद्दीपुर इंद्रखू, जिगनिया समेत कई गांवों को फायदा मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।